• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Dholpur: प्रभारी सचिव पी रमेश से टोल पर गुस्ताखी ! बैरियर लगा रोकी गाड़ी, धौलपुर पुलिस ने पकड़े 5 टोलकर्मी

Prabhari Sachiv Visit Dholpur: (नीरज शर्मा) राजस्थान के धौलपुर जिले के दौरे पर जा रहे प्रभारी सचिव पी रमेश की गाड़ी को टोल पर रोकने के मामला आया है।(Prabhari Sachiv Visit Dholpur) घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ...
featured-img

Prabhari Sachiv Visit Dholpur: (नीरज शर्मा) राजस्थान के धौलपुर जिले के दौरे पर जा रहे प्रभारी सचिव पी रमेश की गाड़ी को टोल पर रोकने के मामला आया है।(Prabhari Sachiv Visit Dholpur) घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो जिला प्रशासन हरकत में आया। तहसीलदार और थानाधिकारी तुरंत टोल प्लाजा पहुंचे। इसके बाद कुछ टोल कर्मियों को हिरासत में ले लिया गया।

टोल पर बैरियर लगा रोकी प्रभारी सचिव की कार

धौलपुर के प्रभारी सचिव पी रमेश बुधवार को धौलपुर दौरे पर पहुंचे थे। प्रभारी सचिव पी रमेश जयपुर से रवाना होकर धौलपुर के रजौरा खुर्द पहुंचे। जहां टोल कर्मचारी ने बैरियर लगाकर प्रभारी सचिव की सरकारी गाड़ी को रोक लिया। बताया जा रहा है कि प्रभारी सचिव की गाड़ी के ड्राइवर ने टोलकर्मी को बताया कि गाड़ी में प्रभारी सचिव हैं। इसे ना रोका जाएं। मगर आरोप है कि टोलकर्मी ने बैरियर नहीं खोला और ID दिखाने को कहा गया।

पुलिस ने हिरासत में लिए पांच टोलकर्मी

प्रभारी सचिव को टोलकर्मियों की यह गुस्ताखी शायद पसंद नहीं आई। उन्होंने धौलपुर कलेक्टर को घटना के बारे में जानकारी दी। इसके बाद तहसीलदार और थानाधिकारी पुलिस टीम को साथ लेकर टोल प्लाजा पहुंच गए। बताया जा रहा है कि पुलिस ने टोल प्लाजा के पांच कर्मचारियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

इस कार्रवाई से बाकी टोल कर्मचारियों में भी हड़कंप मच गया। कुछ कर्मचारी टोल छोड़कर भाग गए।  प्रभारी सचिव की गाड़ी को टोल पर रोकने की घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है। वहीं टोल प्लाजा पर की गई कार्रवाई भी लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई है। हालांकि अभी तक पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है।

यह भी पढ़ें:Rajasthan: राजस्थान विधानसभा उप चुनाव के रण में किसे उतारेगी कांग्रेस ? दौसा, रामगढ़, झुंझुनूं सीट पर इन नामों की चर्चा !

यह भी पढ़ें:क्या कांग्रेस का प्रयोग देगा गुंजल और धीरज गुर्जर को नया सियासी जीवन? जानें क्या है प्लान!

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो