• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Dungarpur News : महिला- बच्चों को बीमार ना कर दे यह पोषाहार, अब तो जागो सरकार !

Poor Nutrition In Dungarpur : डूंगरपुर। राजस्थान में बच्चों और गर्भवती महिलाओं को पोषक आहार उपलब्ध कराने के लिए पोषाहार योजना चलाई जा रही है। इस योजना में डूंगरपुर में ऐसा पोषाहार दिया जा रहा है जो बच्चों- महिलाओं को...
featured-img

Poor Nutrition In Dungarpur : डूंगरपुर। राजस्थान में बच्चों और गर्भवती महिलाओं को पोषक आहार उपलब्ध कराने के लिए पोषाहार योजना चलाई जा रही है। इस योजना में डूंगरपुर में ऐसा पोषाहार दिया जा रहा है जो बच्चों- महिलाओं को पोषण देने के बजाय उनको बीमार कर सकता है। यह हम नहीं कह रहे बल्कि यह उन जिम्मेदार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का आरोप है जो खुद पोषाहार को बच्चों और गर्भवती महिलाओं को वितरित करतीं हैं।

पकाने पर काला पड़ रहा पोषाहार

राजस्थान में सरकार की तरफ से आंगनबाड़ी केंद्रों में पढ़ रहे बच्चों और गर्भवती महिलाओं को दलिया, खिचड़ी का पोषाहार दिया जाता है। हालांकि अब इस पोषाहार की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। डूंगरपुर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पोषाहार में दी जाने वाली दाल में कंकड़ आ रहे हैं। खिचड़ी में दाल नहीं आ रही है। वहीं, पोषाहार पकाने के बाद एकदम काला पड़ जाता है जिससे बच्चे और गर्भवती महिलाएं इसे खा भी नहीं पाते हैं।

एडीएम को दिखाया घटिया पोषाहार

डूंगरपुर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का कहना है कि पिछले कुछ समय से बेहद खराब पोषाहार दिया जा रहा है। ऐसे में आज सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचीं और एडीएम को पोषाहार का नमूना दिखाया। उन्होंने एडीएम से पूछा कि इतना खराब पोषाहार आ रहा है, तो वो गर्भवती महिलाओं और बच्चों को कैसे खिला सकती हैं ?

यह भी पढ़ें : Crime Nagaur : पुलिस गिरफ्त में महिला ठग, शेयर मार्केट में अधिक मुनाफे दिलाने का झांसा देकर ठगे 20

घटिया पोषाहार का वितरण रुकवाने की मांग

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का कहना है पिछली सरकार के दौरान भी उन्होंने पोषाहार की क्वालिटी को लेकर सवाल उठाए थे लेकिन सुधार नहीं हुआ। ऐसे में अब फिर से उन्होंने एडीएम को खराब पोषाहार दिखाकर और सीएम के नाम ज्ञापन देकर डूंगरपुर में ऐसी घटिया क्वालिटी के पोषाहार का वितरण रुकवाने की मांग की है। इसके साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन के जरिए अपना बकाया मानदेय दिलवाने सहित अन्य मांगों को पूरा करने की मांग भी की है।

यह भी पढ़ें : Health Department Action : स्वास्थ्य विभाग ने 300 किलो नमकीन की जब्त, सैंपल जयपुर भेजे

यह भी पढ़ें : Dholpur News : रक्षक का भक्षक जैसा बर्ताव, फिर टूटा युवक के सब्र का बांध और हुआ चौंकाने वाला खुलासा

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो