• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Politics News: हिंदू हिंसक वाले बयान पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष जोशी ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, कहा- पहले बताएं वो क्या हैं ?

Politics News:बांसवाड़ा। लोकसभा (Loksabha) में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (rahul gandhi) के हिंदू हिंसक वाले बयान को लेकर सियासत गरमाई है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी (Bjp State Prisedent CP Joshi) ने हरिदेव जोशी रंगमंच सभागार में जिला कार्यसमिति...
featured-img

Politics News:बांसवाड़ा। लोकसभा (Loksabha) में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (rahul gandhi) के हिंदू हिंसक वाले बयान को लेकर सियासत गरमाई है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी (Bjp State Prisedent CP Joshi) ने हरिदेव जोशी रंगमंच सभागार में जिला कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए राहुल गांधी पर निशाना साधा है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली (Delhi) में राहुल गांधी हिंदू को हिंसक कहते हैं। वो क्या हैं, पहले यह बता दें। यह बड़ी विचित्र स्थिति है। उनके साथ के लोग भारत माता की जय के जगह जय फिलीस्तीन बोलते हैं। इन लोगों को बीजेपी और पीएम मोदी से तकलीफ यही है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व का सिरमौर बनने जा रहा है।

राहुल हिंदू को आतंकी कहते है-जोशी

हरिदेव जोशी रंगमंच सभागार में जिला कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और सांसद सीपी जोशी ने कहा कि सोशल मीडिया पर नैरेटिव चलाने का काम हो रहा है। सोशल मीडिया की ताकत जाननी होगी। उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोग सनातन को गाली देते हैं, हिंदू को आतंकी व हिंसक कहते हैं। इसके साथ ही जोशी ने देश को जाति, पंथ और धर्म के नाम पर कमजोर करने वाले लोगों को सबक सिखाने के लिए मौजूद कार्यकर्ताओं को शपथ भी दिलाई और प्रत्येक बूथ पर पार्टी को मजबूत करने, आगमी कार्यक्रमों को सफल बनाने और नगर निकाय व पंचायती राज चुनाव में पार्टी को जीताने के लिए संकल्प भी दिलाया।

धर्म छोडऩे वाले को नहीं मिले आरक्षण का लाभ- खराड़ी

बता दें कि जिला कार्यसमिति की बैठक में जनजाति मंत्री बाबूलाल खराड़ी (Babulal Kharadi) भी मौजूद थे। मंत्री खराड़ी ने महिलाओं को बिंदी व सिंदूर नहीं लगाने की बात पर कहा कि क्या उनकी चूड़ियां भी निकलवाएंगे। आदिवासी सनातक संस्कृति को बचाने में हमेशा आगे रहा है। मंत्री ने आगे कहा कि आदिवासी को हिंदू नहीं करने वाले जान ले कि भागवान राम जब पैदा नहीं हुए थे तब वाल्मीकि ने जान लिया था कि राम होंगे। उन्होंने कहा कि यहां तालीबानी फतवें नहीं चलेंगे। लोकतंत्र में कानून ही सबसे बड़ा है। जो व्यक्ति अपना धर्म, आस्था, रीति-रिवाज और संस्कार छोड़ता है उसे आदिवासी का आरक्षण नहीं मिलना चाहिए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वागड़ क्षेत्र में पत्थरबाज़ खड़े हो गए हैं। बीजेपी सरकार भय मुक्त वातावरण बनाएगी और कानून अपना काम करेगा।

भील प्रदेश पर बोले महेंद्रजीत मालवीय

कार्यक्रम में बीजेपी नेता महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने कहा- अपने निजी स्वार्थ के कारण कुछ लोग इस क्षेत्र का माहौल बिगाड़ रहे हैं। वर्तमान में सरपंच से लेकर राष्ट्रपति तक आदिवासी है। भील प्रदेश (Bhil Predesh) बनाकर क्या कर लोगे? कांग्रेस (Congress) और बाप (Bap) यह मानते हैं कि वो बांसवाड़ा सीट जीत गए हैं। तो बीजेपी के सामने अलग-अलग होकर चुनाव लड़कर देख लो, अपना-अपना पता लग जाएगा। इन्होंने सिर्फ मालवीय को हराने के लिए समझौता किया है। चुनाव में कोई हारता है कोई जीतता है। जो चुनाव जीते वे पीएम के पास जा पाएंगे। बांसवाड़ा को रेल लाइन से जोड़ पाएंगे। प्रतापगढ़ से दाहोद तक नई सडक़ बनवा पाएंगे। बीजेपी नेता ने कहा की हमारी मांग थी कि मानगढ़ को राष्ट्रीय स्मारक घोषित किया जाए। इस कार्यकाल में पीएम मोदी से आग्रह करेंगे कि मानगढ़ को राष्ट्रीय स्मारक घोषित किया जाए।

हरिदेव जोशी रंगमंच सभागार में जिला कार्यसमिति की बैठक में पूर्व सांसद कनकमल कटारा और विधायक कैलाश मीणा सहित अन्य लोगों ने भी संबोधित किया। जिलाध्यक्ष लाभचंद पटेल ने प्रदेश अध्यक्ष सहित पार्टी पदाधिकारियों का स्वागत किया। बैठक में जिला पदाधिकारियों के अलावा सभी मोर्चों के प्रदेश पदाधिकारी, पूर्व सांसद-विधायक, मंडल अध्यक्ष, महामंत्री, जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्य व पार्षद मौजूद रहें। हालांकि इससे पहले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने जिले के शक्तिपीठ त्रिपुरा सुंदरी मंदिर में पूजा अर्चना की और वागड़ व राजस्थान की खुशहाली क लिए कामना की

यह भी पढ़े- Kirodi Lal Meena Accident: बाल-बाल बचे किरोड़ी लाल मीणा, काफिले की तीन गाड़ियां आपस में टकराई

Banswara News: परमाणु बिजलीघर के विरोध में उतरे सांसद राजकुमार रोत, कहा- आदिवासियों की प्रताड़ना बर्दाश्त नहीं की जाएगी

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो