• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Rajasthan: पुलिस शहीद स्मृति दिवस...वीर जवानों की शहादत को किया नमन, शहीदों की स्मृति में रक्तदान-पौधारोपण

Police Commemoration Day 2024: जयपुर। पुलिस शहीद दिवस पर राजस्थान के सभी जिलों में शहीद जवानों को नमन किया गया। (Police Commemoration Day 2024) आज ही के दिन साल 1959 में भारत-चीन के बीच युद्ध हुआ था, जिसमें कई जवानों...
featured-img

Police Commemoration Day 2024: जयपुर। पुलिस शहीद दिवस पर राजस्थान के सभी जिलों में शहीद जवानों को नमन किया गया। (Police Commemoration Day 2024) आज ही के दिन साल 1959 में भारत-चीन के बीच युद्ध हुआ था, जिसमें कई जवानों ने देश की रक्षा करते हुए प्राणों की आहुति दी थी। तभी से आज के दिन पुलिस शहीद दिवस मनाया जाता है। इस मौके पर प्रदेश भर में पुलिस लाइन और शहीद स्मारकों पर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की गई।

जयपुर : DGP ने किया शहीद जवानों को नमन

राजस्थान की राजधानी जयपुर में पुलिस शहीद दिवस पर जवाहर लाल नेहरू मार्ग पर त्रिमूर्ति सर्किल स्थित शहीद स्मारक पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। यहां शहीद वीर जवानों को नमन करने DGP यूआर साहू पहुंचे। वहीं अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे। सभी ने देश के वीर जवानों की शहादत को याद करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

टोंक : पुलिस शहीद स्मृति स्थल पर अर्पित की पुष्पांजलि

टोंक जिला मुख्यालय पर पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में पुलिस शहीद स्मृति दिवस मनाया गया। यहां पुलिस अधीक्षक (SP) विकास सांगवान की मौजूदगी में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ। सीआईएसएफ देवली में भी कार्यक्रम आयोजित हुआ। यहां पुलिस जवानों ने हवाई फायर कर शहीदों को नमन किया। पुलिस शहीद स्मृति स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। शहीद पुलिस जवानों के परिजनों का सम्मान किया गया।

जैसलमेर : शहीदों को नमन कर किया रक्तदान

जैसलमेर में भी पुलिस शहीद दिवस पर शहीद जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। पुलिस लाइन में हुए कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी सहित अन्य पुलिस अधिकारी और जवानों ने शहीद पुलिस जवानों को याद करते हुए उनकी शहादत को नमन किया। इसके बाद पुलिस जवानों ने रक्तदान भी किया।

हनुमानगढ़ : शहीदों की स्मृति में किया पौधारोपण

हनुमानगढ़ में रिजर्व पुलिस लाइन में एसपी अरशद अली, जिला कलक्टर कानाराम, विधायक गणेशराज बंसल, सभापति सुमित रिणवा व एडीएम उम्मेदीलाल मीणा ने शहीदों को पुष्प चक्र अर्पित किए। इसके बाद अतिथियों ने 30 स्टूडेंट पुलिस कैडेट को सम्मानित किया। शहीदों की स्मृति में पौधारोपण किया गया। वहीं पुलिस जवानों और नागरिकों ने रक्तदान भी किया।

जोधपुर : पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह ने किया शहीदों को नमन

जोधपुर के रातानाडा स्थित पुलिस लाइन में पुलिस शहीद दिवस मनाया गया। इस मौके पर पुलिस जवानों ने शहीदों को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। पुलिस कमिश्नर राजेन्द्र सिंह की मौजूदगी में पुलिस अधिकारी और जवानों ने शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की। शहीद ताराचंद सर्किल पर भी पुष्प चक्र चढ़ाए गए। पुलिस लाइन स्थित डिस्पेंसरी में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। इसके बाद पौधारोपण किया गया।

कोटपूतली : एसपी ने शहीदों को अर्पित की पुष्पांजलि

कोटपूतली-बहरोड जिले की पुलिस लाइन में भी शहीद दिवस मनाया गया। इस मौके पर एसपी राजन दुष्यंत ने शहीदों को पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, उप पुलिस अधीक्षक सहित जिले भर के थाना अधिकारी और पुलिस जवानों ने भी शहीदों को नमन किया। शहीदों की याद में पौधारोपण भी किया गया।

बूंदी : SP ने सेवानिवृत पुलिस जवानों से की मुलाकात

बूंदी में पुलिस परेड ग्राउण्ड पर पुलिस शहीद दिवस मनाया गया। पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र मीणा ने इस दौरान देशभर में शहीद हुए 216 जवानों के नाम लेते हुए शहीदों को नमन किया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ने सेवानिवृत पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों से मुलाकात भी की। इसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (महिला अपराध) जसवीर मीणा सहित थानाधिकारी और पुलिस जवानों ने पौधारोपण किया।

बांसवाड़ा : पुलिस महानिरीक्षक ने किया शहीदों को नमन

बांसवाड़ा संभाग मुख्यालय पर रिजर्व पुलिस लाइन में पुलिस शहीद दिवस मनाया गया। इस मौके पर पुलिस महानिरीक्षक एस. परिमला ने 216 शहीद जवानों को याद करते हुए उनकी वीर गाथा सुनाई। इसके बाद पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला सहित जिले के सभी थानाधिकारी और पुलिस जवानों ने शहीदों को नमन करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की। पुलिस लाइन परिसर में पौधारोपण भी किया गया।

यह भी पढ़ें:Ajmer: करवा चौथ पर पूजा के बाद सैर पर निकला था परिवार, बाइक की टक्कर से पत्नी की मौत, पति-बेटियां घायल

यह भी पढ़ें:Bharatpur: 2 बच्चों की मां से राज बनकर इश्क लड़ाता रहा रहीम ! शादी का झांसा देकर कई बार किया दुष्कर्म

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो