धौलपुर में बजरी माफिया पर पुलिस ने कसा शिकंजा, 150 ट्रॉली बजरी पकड़ी, जंगल में भाग गए माफिया
Acion On Illegal Gravel Dholpur: धौलपुर। चंबल से अवैध बजरी खनन के खिलाफ शनिवार को धौलपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने बजरी माफिया के कई ठिकानों पर दबिश देने के बाद 150 ट्रॉली अवैध बजरी का स्टॉक पकड़ा है। हालांकि बजरी माफिया पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया, पुलिस फोर्स को देखकर अवैध खनन कर रहे लोग जंगलों में भाग गए।
पुलिस को 150 ट्रॉली बजरी का अवैध स्टॉक मिला
धौलपुर सदर थाना पुलिस ने शनिवार को बजरी माफिया के ठिकानों पर भारी पुलिस बल के साथ कार्रवाई को अंजाम दिया। इस दौरान बजरी माफिया की ओर से स्टॉक कर रखी गई करीब 150 ट्रॉली अवैध बजरी पुलिस को मिली। जिसे पुलिस ने बुलडोजर मशीन से खुर्द-बुर्द करवा दिया। पुलिस की अचानक की बड़ी कार्रवाई से बजरी माफिया में हड़कंप मच गया।(Acion On Illegal Gravel Dholpur)
जंगलों में कर रखा था अवैध बजरी का भंडारण
धौलपुर सदर थाना प्रभारी रामनरेश मीणा ने बताया कि भरतपुर रेंज IG राहुल प्रकाश और धौलपुर पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा के निर्देश पर चंबल बजरी के अवैध खनन की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर भमरोली गांव के पास दबिश दी गई। यहां जंगलों में बजरी माफिया ने अवैध बजरी का भंडारण कर रखा था।
पुलिस फोर्स देखकर माफिया जंगलों में फरार
अवैध बजरी पर धौलपुर पुलिस की अचानक हुई कार्रवाई से बजरी माफिया में हड़कंप मच गया। पुलिस फोर्स को देखकर बजरी माफिया जंगल में कूदकर भागने लगे। पुलिस टीम ने बजरी माफिया को पकड़ने की कोशिश भी की। मगर सफलता नहीं मिल सकी। थाना प्रभारी राम नरेश मीणा ने बताया फरार आरोपियों को पुलिस ने पहचान लिया है। आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें : हे भगवान ये कैसी सजा? मार्कर में स्याही नहीं भरवाने पर तीसरी क्लास के बच्चे को जड़ा
यह भी पढ़ें : बीकानेर में मॉडल की लाश मिलने से सनसनी! फंदे पर लटकती मिली लाश....इंस्टाग्राम पर थे 8 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स