100% घरों तक नल से पानी, 21 जिलों को बड़ी सौगात...राजस्थान में क्या-क्या बोले PM मोदी
PM Narendra Modi Rajasthan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राजस्थान की राजधानी जयपुर में पार्वती- (PM Narendra Modi Rajasthan) कालीसिंध चंबल पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना का शिलान्यास किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा राज्यों के बीच जल विवाद का समाधान करने की जगह इसे बढ़ावा दिया। हमने बिना झगड़े नर्मदा का पानी राजस्थान को दिया है।
कांग्रेस ने झगड़ा बढ़ाया...हमने पानी दिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब सरदार सरोवर डैम बना। नर्मदा का पानी देना था, मगर कांग्रेस ने इसे रोकने के लिए तरह- तरह के हथकंडे अपनाए। कांग्रेस ने हमेशा ही राज्यों के बीच जल विवाद का समाधान करने की जगह इसे बढ़ावा दिया। जबकि हम जल का महत्व समझते हैं। हमने बिना किसी झगड़े राजस्थान का नर्मदा का पानी देने का काम किया है।
पार्वती, कालीसिंध और चंबल का संगम...राजस्थान को मिली PKC-ERCP की सौगात, PM मोदी ने किया शिलान्यास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान और मध्य प्रदेश सरकारों के बीच संशोधित पार्वती-कालीसिंध-चंबल परियोजना के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए.
मिट्टी के घड़ों में पार्वती,… pic.twitter.com/6itC8qprLS
— Rajasthan First (@Rajasthanfirst_) December 17, 2024
भैरोंसिंह की अंगुली पकड़ हम बड़े हुए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान की भजनलाल सरकार की पहली वर्षगांठ पर कहा कि भैरोंसिंह की अंगुली पकड़कर हम बड़े हुए हैं। एक बार भैरों सिंह और जसवंत सिंह मिलने आए थे, मैंने पूछा कैसे आए, क्या काम है? तब उन्होंने कहा कि कोई काम नहीं है, हम तो मिलने आए हैं। वह मेरा सम्मान करना चाहते थे। यह देखकर मैं भी अवाक रह गया।
नारी शक्ति का सशक्त होना जरुरी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भजनलाल सरकार की वर्षगांठ पर जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में नारी सशक्तिकरण पर भी बात की। पीएम मोदी ने कहा कि- हमने महिला सशक्तिकरण के लिए महिला स्वयं सहायता समूह को आगे बढ़ाया है। इनको 8 लाख करोड़ रुपए दिए हैं। महिला स्वयं सहायता समूह में बने सामानों के लिए बाजार उपलब्ध करवाए हैं। 21वीं सदी के भारत के लिए नारी का सशक्त होना बहुत जरूरी है।
यह भी पढ़ें: पार्वती, कालीसिंध और चंबल का संगम...राजस्थान को मिली PKC-ERCP की सौगात, PM मोदी ने किया शिलान्यास
यह भी पढ़ें: राजस्थान के कई जिलों में पानी ही पानी ! क्या है PKC-ERCP प्रोजेक्ट...मरुधरा को कितना मिलेगा पानी? जानें सबकुछ
.