परीक्षा पे चर्चा में PM ने दिए मंत्र और सीख, बोले- परीक्षा को सीखने का उत्सव बनाएं...जानें स्टूडेंट ने क्या कहा?
PM Modi Pariksha Pe Charcha: देश के स्कूल-कॉलेजों में एग्जाम टाइम शुरु होने जा रहा है, इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10वीं और 12वीं क्लास के स्टूडेंट्स के साथ परीक्षा पर चर्चा की। (PM Modi Pariksha Pe Charcha) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से परीक्षा पर चर्चा का यह आठवां एडिशन है, जिसमें पीएम मोदी ने स्टूडेंट्स को टाइम मैनेजमेंट से लेकर परीक्षा में सफलता हासिल करने के कई टिप्स दिए।
PM ने स्टूडेंट्स से की परीक्षा पर चर्चा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के दौरान स्टूडेंट्स को कई टिप्स दिए। PM मोदी ने कहा कि सबसे पास 24 घंटे ही होते हैं, कोई इतने ही समय में सब-कुछ कर लेता है, तो कोई समय नहीं होने की बात कहता है। ऐसे में टाइम मैनेजमेंट सीखना बहुत जरूरी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि परीक्षा को लेकर तनाव ना लें, इसे सीखने के उत्सव में बदलें। जैसे क्रिकेट में बैट्समैन प्रेशर की परवाह नहीं करता, बल्कि पूरा ध्यान बॉल पर रखता है। पीएम मोदी के इस कार्यक्रम को लेकर स्टूडेंट्स में काफी उत्साह नजर आया, परीक्षा पर चर्चा के लिए 3.56 करोड़ रजिस्ट्रेशन हुए हैं।
Pariksha Pe Charcha 2025: PM की स्टूडेंट्स को पढ़ाई के साथ टाइम मैनेजमेंट की सीख, जोधपुर में छात्रों में दिखा जोरदार उत्साह
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परीक्षा पे चर्चा के 8वें संस्करण में छात्रों के साथ संवाद करते हुए अपने स्कूली दिनों के किस्से बताते हुए हौसला अफजाई करते हुए… pic.twitter.com/FBONnhh5Zc
— Rajasthan First (@Rajasthanfirst_) February 10, 2025
PM की बात सुन तनावमुक्त हुए स्टूडेंट
पीएम मोदी के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम को राजस्थान के जोधपुर के स्टूडेंट्स ने भी सुना। जोधपुर के केंद्रीय विद्यालय नंबर एक में परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में पीएम मोदी की बात सुनने के बाद स्टूडेंट्स ने अपने अनुभव बताए। स्टूडेंट्स ने कहा कि परीक्षा के समय मानसिक दबाव बहुत रहता है। इस तनाव का कैसे समाधान किया जा सकता है? परीक्षा पर चर्चा के दौरान यह सीखने को मिला। जिससे परीक्षा का दवाब कम होगा।
-(जोधपुर से पुनीत माथुर का इनपुट)
यह भी पढ़ें: भजनलाल सरकार को मोदी सरकार का ‘मेगा रेस्क्यू पैकेज’, 85,716 करोड़ से होगी कर्ज की छुट्टी!
यह भी पढ़ें: Kota: महाकुम्भ में स्नान करने नहीं आए आप? CM भजनलाल का कोटा के विधायकों से सवाल
.