PM Modi Jodhpur Visit: कल जोधपुर पहुंचेंगे पीएम मोदी, अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसीज
PM Modi Jodhpur Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 अगस्त को जोधपुर में राजस्थान उच्च न्यायालय के प्लेटिनम जुबली समारोह के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे। मोदी के दौरे से पहले सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े समारोह में विशेष अतिथि होंगे, जबकि मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ समारोह की अध्यक्षता करेंगे। वहीं, प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति एमएम श्रीवास्तव भी मौजूद रहेंगे। सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजीव खन्ना, पंकज मिथल, ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह और संदीप मेहता समेत कई अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहेंगे। केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल भी इस कार्यक्रम का हिस्सा होंगे।
दो-दो कार्यक्रम में शिरकत करेंगे पीएम
पीएम कल महाराष्ट्र के जलगांव और राजस्थान के जोधपुर दो जगहों का दौरा करेंगे। सुबह मोदी लखपति दीदी सम्मेलन में भाग लेने के लिए जलगांव जाएंगे। वे एनडीए सरकार के तीसरे कार्यकाल के दौरान हाल ही में लखपति बनीं 11 लाख नई लखपति दीदियों को प्रमाण पत्र देंगे और उन्हें सम्मानित करेंगे। इसी के साथ वे देशभर की लखपति दीदियों से संवाद भी करेंगे।
प्रधानमंत्री दो हजार पांच सौ करोड़ रुपये का रिवॉल्विंग फंड जारी करेंगे, जिसका लाभ स्वयं सहायता समूहों की करीब 48 लाख सदस्यों को मिलेगा। वे पांच हजार करोड़ रुपये का बैंक ऋण भी वितरित करेंगे, जिसका लाभ स्वयं सहायता समूहों की करीब 26 लाख सदस्यों को मिलेगा। लखपति दीदी योजना की शुरुआत से अब तक एक करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाया जा चुका है। सरकार ने तीन करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा है। इसके बाद वे शाम को जोधपुर पहुंचेंगे। इस दौरान वे हाईकोर्ट के प्लेटिनम जुबली समारोह के समापन समारोह में मुख्य अतिथि होने के साथ ही राजस्थान हाईकोर्ट म्यूजियम का उद्घाटन भी करेंगे।
यह भी पढ़ें: बूंदी के तालेड़ा का सरकारी अस्पताल बना तरणताल ! डॉक्टर चैम्बर, वार्ड, गैलरी में डेढ़ फीट तक जलभराव
.