PM मोदी की सभा में पाकिस्तानी युवक की एंट्री! आखिर वह वहां क्या करने आया था? जांच में बड़ा खुलासा
PM Modi event security breach: देश की सुरक्षा के लिए सबसे बड़ा खतरा वे लोग होते हैं जो चोरी-छिपे सरहद पार कर हमारे बीच घुल-मिल जाते हैं। ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला राजस्थान के रीको एरिया से सामने आया है, जहां पुलिस ने एक पाकिस्तानी युवक को बिना वीजा भारत में अवैध रूप से घुसते हुए गिरफ्तार किया। इस गिरफ्तारी के बाद खुफिया एजेंसियों में हड़कंप मच गया और मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई।
गिरफ्तार युवक नेपाल के रास्ते अवैध तरीके से भारत में दाखिल हुआ था। पुलिस ने जब उसे हिरासत में लिया, तो उसने कई चौंकाने वाले खुलासे किए। (PM Modi event security breach)खुफिया एजेंसियों की पूछताछ में सामने आया कि उसे गाजियाबाद के रहने वाले सचिन चौधरी ने पनाह दी थी, जिससे अब कड़ी पूछताछ की जा रही है। जांच एजेंसियों को शक है कि यह मामला सिर्फ एक अवैध घुसपैठ का नहीं, बल्कि फर्जी दस्तावेज तैयार करने वाले किसी बड़े गिरोह से जुड़ा हो सकता है।
एसपी सुधीर चौधरी की टीम इस दिशा में गहराई से जांच कर रही है, ताकि फर्जी कागजात बनाने वाले नेटवर्क तक पहुंचा जा सके और देश की सुरक्षा को किसी भी खतरे से बचाया जा सके। आखिर यह पाकिस्तानी युवक भारत में क्यों आया? क्या इसके पीछे कोई बड़ी साजिश है? जांच में आगे क्या खुलासा होगा? इन सभी सवालों के जवाब जल्द सामने आ सकते हैं!
भारत आने के बाद कई वीडियो पोस्ट किए
बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी युवक विनय कपूर एक यूट्यूबर है। उसने पहले पाकिस्तान में और फिर भारत आने के बाद भी कई वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किए। 4 जून 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में भी शामिल हुआ, जिसका वीडियो उसने यूट्यूब पर अपलोड किया। 2023 में सोशल मीडिया के जरिए उसकी पहचान गाजियाबाद के सचिन चौधरी से हुई, जिसके बाद वह नेपाल के रास्ते अवैध रूप से भारत में प्रवेश कर गया।
गाजियाबाद में सचिन के घर रुका था पाकिस्तानी युवक
भारत पहुंचने के बाद विनय कपूर गाजियाबाद में सचिन चौधरी के घर रुका। जांच में सामने आया कि सचिन ने विनय की फर्जी आधार कार्ड बनवाने में मदद की, जिसके बाद युवक ने तीन से चार बैंकों में खाते खुलवाए। इतना ही नहीं, सचिन ने पाकिस्तानी करेंसी को भारतीय मुद्रा में बदलवाने में भी मदद की। इसी की सहायता से विनय बिना वीजा के भारत में दाखिल होने में सफल रहा।
जैसलमेर में डेढ़ महीने से किराये के मकान में रह रहा था
भारत आने के बाद विनय कपूर जैसलमेर में अपने कुछ रिश्तेदारों से मिलने पहुंचा। वहां करीब डेढ़ महीने से किराए के मकान में रह रहा था। इसी दौरान पुलिस को उसकी संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली, जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया। पूछताछ में सामने आया कि विनय भारत के कई हिस्सों में घूमा और मोदी के कार्यक्रम में भी शामिल हुआ।
युवक के पास से कई फर्जी दस्तावेज बरामद
एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि जैसलमेर सामरिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण क्षेत्र है। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक पाकिस्तानी नागरिक बिना वीजा के अवैध रूप से रह रहा है। जब जांच की गई, तो उसके पास से कई फर्जी दस्तावेज मिले, जिनका इस्तेमाल वह भारतीय नागरिक के रूप में खुद को साबित करने के लिए कर रहा था।
गाजियाबाद के सचिन चौधरी ने की मदद
पुलिस जांच में सामने आया कि यूपी के गाजियाबाद का रहने वाला सचिन चौधरी विनय कपूर की भारत में एंट्री में अहम भूमिका निभा रहा था। उसने आधार कार्ड, बैंक अकाउंट और अन्य अवैध दस्तावेज बनवाने में मदद की। इतना ही नहीं, पाकिस्तानी करेंसी को भारतीय मुद्रा में बदलवाने में भी उसकी भूमिका थी। सचिन को भी हिरासत में लिया गया है और उससे गहन पूछताछ की जा रही है।
गाजियाबाद के सचिन से पूछताछ जारी
एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि पाकिस्तानी संदिग्ध विनय कपूर और उसके मददगार सचिन को पुलिस रिमांड पर लेकर गहन पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या इस पूरे मामले में कोई बड़ा नेटवर्क शामिल है या फिर यह एक संगठित गिरोह का हिस्सा है।
पहले भी वैध वीजा पर भारत आ चुका था युवक
जांच में यह भी सामने आया कि विनय कपूर पहले भी वैध वीजा पर भारत आ चुका था और भारत के कई हिस्सों में घूम चुका है। इतना ही नहीं, मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने का उसका वीडियो भी अपलोड किया गया है। एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि युवक के भील समाज से जुड़े होने की भी पुष्टि की गई है। साथ ही, उन सभी लोगों की जांच की जा रही है, जिनके संपर्क में विनय कपूर भारत आने के बाद आया। पुलिस यह सुनिश्चित कर रही है कि कहीं कोई राष्ट्रविरोधी गतिविधि से तो यह मामला जुड़ा नहीं है।
यह भी पढ़ें: Rajasthan: ‘गुंडे-बदमाशों के फोन टेप होते हैं…’ फोन टेपिंग के मुद्दे पर क्या बोले गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म?
यह भी पढ़ें: राजस्थान में जातीय अत्याचार! बारां स्कूल में दलित छात्र को बेरहमी से पीटा, PTI पर लगे गंभीर आरोप