राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Bhupendra Yadav: बीजेपी के क्राइसिस मैनेजर, सत्ता-संगठन के पुराने खिलाड़ी, अब मिली मोदी 3.O कैबिनेट में जगह    

PM Modi 3.O Cabinet: देश में एक बार फिर एनडीए सरकार का गठन हो गया है जहां केंद्र में बीजेपी ने सहयोगी दल टीडीपी और जेडीयू की मदद से सरकार बनाई है। नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की...
08:12 PM Jun 09, 2024 IST | Avdhesh

PM Modi 3.O Cabinet: देश में एक बार फिर एनडीए सरकार का गठन हो गया है जहां केंद्र में बीजेपी ने सहयोगी दल टीडीपी और जेडीयू की मदद से सरकार बनाई है। नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली है। वहीं राजस्थान के अलवर से पहली बार सांसद भूपेंद्र यादव ने मोदी-3.O में कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली। भूपेन्द्र यादव मोदी 2.O में भी कैबिनेट मंत्री वन एवं पर्यावरण मंत्रालय का दायित्व संभाल चुके हैं और उनके राजनीतिक व प्रशासकीय अनुभव को देखते हुए ही यादव को पुन: कैबिनेट मंत्री बनाया गया है।

अलवर को केन्द्र में दूसरी बार प्रतिनिधित्व

अलवर को केन्द्र सरकार में वैसे दूसरी बार प्रतिनिधित्व दिया गया है क्योंकि इससे पहले पूर्व में जितेन्द्र सिंह मनमोहन सिंह सरकार में गृह राज्य मंत्री एवं रक्षा राज्य मंत्री रह चुके हैं लेकिन जितेन्द्र सिंह को राज्य मंत्री बनाया गया था। वहीं अब मोदी 3.O में भूपेन्द्र यादव को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है। भूपेंद्र यादव ने 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के ललित यादव को 48,282 वोटों से हराया.

राजनीतिक कौशल है मंत्री पद मिलने का बड़ा आधार

बता दें कि 30 जून 1969 को अजमेर में जन्मे भूपेन्द्र यादव उच्च सदन राज्य सभा में साल 2012 से राजस्थान सांसद चुने गए जिसके बाद से वह राज्य सभा के सदस्य रहे। यादव गवर्नमेंट कॉलेज अजमेर में छात्रसंघ के उपाध्यक्ष रहे हैं। वहीं साल 2010 में भाजपा के राष्टीय सचिव तथा साल 2014 में भाजपा के राष्टीय महासचिव बने। इसके अलावा वह झारखंड के चुनाव सहप्रभारी, राजस्थान, बिहार, महाराष्ट, मणिपुर एवं उड़ीसा के चुनाव प्रभारी भी रहे हैं।

मोदी व शाह से नजदीकी हैं यादव

सांसद भूपेन्द्र यादव को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह की टीम का सदस्य माना जाता है और वह देश में ओबीसी समाज का बड़ा चेहरा है ऐसे में जातिगत संतुलन को देखते हुए भी यादव को कैबिनेट में शामिल किया गया है क्योंकि आने वाले समय में कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं।

संगठन और चतुर चुनावी खिलाड़ी

बता दें कि यादव को बीजेपी ने 2012 में राजस्थान से राज्यसभा भेजा था और कार्यकाल पूरा हो जाने के बाद दोबारा साल 2018 में उन्हें एक बार फिर राज्यसभा के लिए नॉमिनेट किया गया। यादव राजनीति के अलावा कानून और वकालत में रूचि रखते हैं जहां वह अपने शुरूआती दिनों में सुप्रीम कोर्ट में वकालत भी किया करते थे। इससे पहले 2014 में बीजेपी ने यादव को बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव का पद दिया और इस दिन के बाद से ही उनका धीरे-धीरे पार्टी में कद बढ़ता गया। वहीं इसके बाद यादव झारखंड और उत्तर प्रदेश के प्रभारी बने और 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव का प्रभारी पद भी संभाला.

Tags :
Bhupendra Yadavcabinet expansion modileaders demand to join modi 3.o cabinetmodi 3.0 cabinetmodi cabinetmodi cabinet expansionmodi cabinet newsmodi new cabinetmodi new teamnarendra modi cabinetnda cabinetnda cabinet ministersnew cabinetpm modi cabinetअलवर सांसदभूपेंद्र सिंह यादवमोदी कैबिनेटमोदी नई टीम
Next Article