राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Gajendra Singh Shekhawat: मोदी 3.O में तीसरी बार बने कैबिनेट मंत्री, मारवाड़ की सियासत में दिखेगी धाक!

PM Modi 3.O Cabinet: देश में एक बार फिर एनडीए सरकार का गठन होने के साथ ही नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। पीएम मोदी के शपथ लेने के साथ ही उनकी टीम भी सामने आ...
08:14 PM Jun 09, 2024 IST | Avdhesh

PM Modi 3.O Cabinet: देश में एक बार फिर एनडीए सरकार का गठन होने के साथ ही नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। पीएम मोदी के शपथ लेने के साथ ही उनकी टीम भी सामने आ गई है जहां पीएम के अलावा उनकी टीम ने भी शपथ ली जहां राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, जेपी नड्डा और शिवराज सिंह चौहान को कैबिनेट में शामिल किया गया है। वहीं मोदी 3.0 कैबिनेट में राजस्थान से तीसरी बार राजस्थान के मारवाड़ से आने वाले जोधपुर सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत को एक बार फिर कैबिनेट में जगह मिली है।

तीसरी बार केंद्रीय मंत्री बने शेखावत

शेखावत ने लगातार तीसरी बार केंद्र में मंत्री की कुर्सी संभाली है। जानकारी के मुताबिक शेखावत 2014 में पहली बार जोधपुर से सांसद चुने गए थे जिसके बाद 2017 में उनको मोदी मंत्रीमंडल में कृषि राज्यमंत्री की जिम्मेदारी दी गई थी। इसके बाद 2019 में शेखावत को पदोन्नत कर जल शक्ति मंत्रालय में कैबिनेट का जिम्मा दिया गया। हालांकि अब माना जा रहा है कि शेखावच को कोई बड़ा पोर्टफोलियो दिया जा सकता है।

गजेंद्र सिंह शेखावत ने 2024 के लोकसभा चुनाव में जोधपुर लोकसभा सीट से 730056 वोट हासिल किए जहां उन्होंने कांग्रेस के करण सिंह उचियारड़ा को 115677 वोटों से मात दी। वहीं इससे पहले 2019 के लोकसभा चुनाव में शेखावत ने अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को शिकस्त दी थी।

मारवाड़ का बड़ा राजपूत चेहरा

गजेंद्र सिंह शेखावत ने जय नारायण व्यास यूनीवर्सिटी जोधपुर से एमए की पढ़ाई 1989 में पूरी की और यहीं से ही छात्र राजनीति से अपना सियासी सफर शुरू किया। मारवाड़ के एक राजपूत परिवार से आने वाले शेखावत कॉलेज के दिनों में ही सक्रिय तौर पर राजनीति में काम करने लगे थे।

जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के दौरान वह एबीवीपी से जुड़कर छात्र राजनीति की। इसके बाद वह किसान मोर्चा के महासचिव बने। वहीं शेखावत को 1992 में जेएनवीयू विश्वविद्यालय में छात्रसंघ के अध्यक्ष के रूप में चुना गया था और इसके बाद वह एबीवीपी और बीजेपी में कई मंचों और संगठनों में कई पदों पर रहे।

मारवाड़ में गहलोत को शेखावत ने पछाड़ा

बता दें कि राजस्थान के मारवाड़ का सियासत में अहम स्थान है जहां केंद्र की राजनीति में गजेंद्र सिंह शेखावत से पहले अशोक गहलोत का सिक्का चलता था. गहलोत कांग्रेस की सरकारों में पांच बार जोधपुर से सांसद रहे जहां उन्हें तीन बार मंत्री बनाया गया लेकिन गहलोत को एक बार भी कैबिनेट में शामिल नहीं किया गया।

गहलोत को यूपीए और कांग्रेस सरकारों में राज्यमंत्री, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार और उपमंत्री बनाया गया लेकिन गजेंद्र सिंह शेखावत अब तीसरी बार सांसद चुने गए हैं जहां वह पहली बार में राज्यमंत्री बने और इसके बाद 2019 से 2024 तक पूरे पांच साल कैबिनेट में मंत्री बने रहे और अब वह तीसरी बार भी कैनिबैट मंत्री बन गए हैं।

मोदी-शाह की नजदीकी और गुड परफॉर्मेंस

बता दें कि गजेंद्र सिंह शेखावत की फिर से कैबिनेट में एंट्री के पीछे बताया जा रहा है कि उनकी गृहमंत्री अमित शाह और मोदी से काफी नजदीकियां है. राजस्थान में सीटें भी भाजपा ने खोई लेकिन इसके बावजूद शेखावत अपनी जगह फिर से पाने में कामयाब हुए। वहीं माना जा रहा है कि शाह से नजदीकी और जलशक्ति मंत्रालय के काम को देखते हुए उनको फिर मोदी कैबिनेट में वही मंत्रालय दिया जा सकता है।

Tags :
cabinet expansion modiGajendra Singh Shekhawatleaders demand to join modi 3.o cabinetmodi 3.0 cabinetmodi cabinetmodi cabinet expansionmodi cabinet newsmodi new cabinetnarendra modi cabinetnda cabinetnda cabinet ministersnew cabinetpm modi cabinetगजेंद्र सिंह शेखावतजोधपुर सांसदपीएम मोदी 3.0 सरकारमोदी कैबिनेट
Next Article