राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

PM Kisan Nidhi Yojna: भजनलाल सरकार की किसानों को बड़ी सौगात, सम्मान निधि योजना में 2000 रुपए की बढ़ोतरी

PM Kisan Nidhi Yojna जयपुर। राजस्थान की भजन लाल सरकार ने राज्य के किसानों को बड़ा तोहफा दिया है। राजस्थान सरकार ने किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को दी जाने वाली राशि में 2000 रुपये की बढ़ोतरी की...
11:29 AM Jun 08, 2024 IST | Ranjan Ravi

PM Kisan Nidhi Yojna जयपुर। राजस्थान की भजन लाल सरकार ने राज्य के किसानों को बड़ा तोहफा दिया है। राजस्थान सरकार ने किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को दी जाने वाली राशि में 2000 रुपये की बढ़ोतरी की है। सीएम भजन लाल शर्मा ने ऐलान किया है कि राजस्थान में किसानों को अब 6000 रुपए के बजाय 8000 रुपये मिलेंगे।

अब किसानों को मिलेंगे 8,000 रुपये सालाना

राजस्थान की भाजपा सरकार ने राज्य के किसानों को बड़ी खुशखबरी दी है। राजस्थान की भजन लाल सरकार ने वर्ष 2024-25 के बजट में किसानों के लिए बड़ी राशि देने का प्रावधान किया है। सरकार के अंतरिम बजट में किसानों के लिए कई बड़ी योजनाओं का ऐलान किया गया है। राज्य सरकार ने फैसला लिया है कि पीएम सम्मान निधि योजना  के तहत किसानों को अब सालाना 2,000 रुपये का अतिरिक्त भुगतान किया जाएगा। इसके तहत अब प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को 6000 रुपए की जगह 8000 रुपए दिए जाएंगे।  इसके अलावा गेहूं के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाकर 2,400 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है।

जल्द शुरू होगा राजस्थान एग्रीकल्चर इंफ्रा मिशन

अंतरिम बजट पेश करने के दौरान राज्य सरकार ने राजस्थान एग्रीकल्चर इंफ्रा मिशन को शुरू करने की घोषणा की है। इस योजना के तहत शुरुआती दौर में   2000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।  इसके तहत पूरे राज्य में 20 हजार छोटे तालाब बनाए जाएंगे।

इसके अलावा 10 हजार किलोमीटर सिंचाई पाइप लाइन, 50 हजार किसानों के लिए तार बंदी, 5 हजार किसानों के लिए वर्मी कमपोस्ट  यूनिट्स और नए एग्रो प्रोसेसिंग क्लस्टर और फूड पार्क व हॉर्टिकल्चर स्थापित करने के काम किए जाएंगे। इसके सात ही 500 कस्टम हायरिंग सेंटर स्थापित किए जाएंगे। स योजना के तहत किसानों को अत्याधुनिक कृषि यंत्रों से लैस किया जाएगा। इसके तहत किसानों को ड्रोन  जैसी नई तकनीक उपलब्ध करवाने का प्रस्ताव है।

मिलेट उत्पादन को बढ़ावा देने का प्रावधान

राजस्थान की सरकार ने सूबे में मोटे अनाजों के उत्पादन, भंडारण और उसके उपभोग को प्रोत्साहित करने के लिए बड़ी योजना बना रही है। अंतरिम बजट में सरकार ने इसके लिए  भी राशि का प्रावधान किया गया है। सरकार 12 लाख किसानों को मक्का, 8 लाख किसानों को बाजरा, 7 लाख किसानों को सरसों, 4 लाख किसानों को मूंग और एक-एक लाख किसानों को ज्वार और मोठ के उत्तम किस्म के बीज उपलब्ध करवाएगी

यह भी पढ़े : 'राजस्थान में भजनलाल सरकार खिलाफ भारी नाराजगी...' मुरारीलाल मीणा बोले - इस बार जनता ने पकड़े BJP के सारे झूठ

यह भी पढ़े : Women in Cyber Crime अलवर में महिला साइबर अपराधियों का आतंक, पुलिस ने 4 महिलाओं समेत 6 साइबर ठगों को किया गिरफ्तार

Tags :
bhajanlal sharma latest newsBig Gift for FarmersJaipur NewsPM Kisan Nidhi YojnaRajasthan Government
Next Article