• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Jaisalmer: 1 घंटे में रोप दिए 5 लाख पौधे ! प्रादेशिक सेना की इको टास्क फोर्स ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Plantation World Record Jaisalmer: जैसलमेर में एक घंटे में 5 लाख पौधे लगाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया है। यह कीर्तिमान प्रादेशिक सेना की इको टास्क फोर्स ने रचा है। जिसका मकसद रेतीले धोरों वाले जैसलमेर को हरा-भरा बनाना है। जैसलमेर...
featured-img

Plantation World Record Jaisalmer: जैसलमेर में एक घंटे में 5 लाख पौधे लगाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया है। यह कीर्तिमान प्रादेशिक सेना की इको टास्क फोर्स ने रचा है। जिसका मकसद रेतीले धोरों वाले जैसलमेर को हरा-भरा बनाना है। जैसलमेर में पौधारोपण के इस वर्ल्ड रिकॉर्ड (Plantation World Record Jaisalmer) को कायम करने में जिला प्रशासन, पंचायतीराज और वन विभाग के अलावा सेना, BSF, एयरफोर्स का भी सहयोग रहा। वहीं आमजन भी इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बने।

1 घंटे में 5 लाख पौधे लगाकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

जैसलमेर को अभी तक रेतीले धोरों के लिए पहचाना जाता है। मगर अब जैसलमेर की यह पहचान बदलने की कवायद की जा रही है। जैसलमेर को हरा-भरा बनाने की पहल की जा रही है। इसके तहत प्रादेशिक सेना की 128 वीं पैदल वाहिनी (इको टास्क फोर्स) की ओर से रविवार को जैसलमेर में पौधारोपण किया गया। इस दौरान  1 घंटे में 5 लाख से ज्यादा पौधे लगाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया।

सुबह 11 से 12 बजे तक एक घंटे पौधारोपण

प्रादेशिक सेना के इस पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक एक घंटे के बीच जैसलमेर के मिलिट्री स्टेशन, न्यू लिंक रोड रानीसर, मोहनगढ़, सम, देगराय मंदिर देवीकोट और हमीरा में पौधारोपण किया गया। गड़ीसर आगोर में भी 1 लाख 80 हजार पौधे लगाए गए। कलेक्टर प्रताप सिंह नाथावत, पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी, जैसलमेर विधायक छोटू सिंह भाटी, जिला प्रमुख प्रताप सिंह सोलंकी, BSF नार्थ सेक्टर के DIG योगेंद्रसिंह राठौड़ ने भी पौधारोपण किया।

26 साल में 2 करोड़ पौधे लगा चुकी इको टास्क फोर्स

प्रादेशिक सेना की 128वीं पैदल वाहिनी को इको टास्क फोर्स के नाम से भी पहचाना जाता है। यह टास्क फोर्स पिछले 26 साल में 20 हजार हैक्टेयर जमीन को 2 करोड़ पौधे लगाकर हरा-भरा कर चुकी है। इको टास्क फोर्स के पौधारोपण की सक्सेस रेट भी अच्छी है, क्योंकि पौधे लगाने के बाद यह चार साल तक पौधों की देखभाल भी करते हैं। जैसलमेर में पिछला विश्व रिकॉर्ड 1 घंटे में 3 लाख 31 हजार पौधे लगाने का है। इस बार एक घंटे में 5 लाख पौधे बनाकर नया रिकॉर्ड कायम होगा, जिसे वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज करने भेजा जाएगा।

यह भी पढ़ें :Bundi: 600 साल पुराना स्मारक तोड़ने का विवाद दिल्ली तक पहुंचा ? 3 अफसर निलंबित, फिर बन रहा स्मारक

यह भी पढ़ें :Banswara: शिक्षक भर्ती में डमी कैंडिडेट बिठाकर बन गए 'गुरुजी', दो शिक्षकों के खिलाफ FIR

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो