राजस्थान के इस शहर में रातोंरात आसमान छू गई जमीन की कीमतें, बंजर भूमि खरीदने के लिए भी मारामारी!
Phalodi News: राजस्थान के दूरदराज रेगिस्तानी इलाकों में स्थानीय या सालों पहले बस गए लोगों की ही बसावट बहुतायत में होती है जहां कितने ही ऐसे पाकिस्तान की सीमा से सटे इलाके में जहां आज भी मूलभूत सुविधाओं के लिए इंसान तरस जाता है लेकिन इनमें से ही एक इलाका है जहां इन दिनों जमीनों की बिक्री को लेकर काफी (Phalodi News) सुगबुगाहट हो रही है.
दरअसल सूबे के फलोदी इलाके की कई तहसीलों और गांवों में जमीनों के भाव देखते ही देखते आसमान चढ़ गए हैं, यहां बंजर और रेत के टीलों के भी खरीदार मिल रहे हैं लेकिन ऐसा क्या हो गया, आइए जानते हैं.
बाहर से पहुंच रहे जमीनों के खरीदार
भास्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक फलोदी की घंटियाली तहसील के उदट, मीठड़िया व मियाकौर गांवों में जहां बिजली, पानी और सड़क जैसी सुविधाएं नहीं पहुंची है लेकिन वहां की जमीनों के लिए खरीदार पहुंच गए हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक गांव की जमीनें महाराष्ट्र, दिल्ली, यूपी, बिहार और पंजाब के लोग खरीद रहे हैं जहां जिस जमीन की कीमत 4-5 साल पहले 20-25 हजार लगती थी उनकी कीमत अब 1.5 लाख से 2 लाख रुपए हो गई है. इनमें से जमीनों के सबसे अधिक खरीदार महाराष्ट्र के लोग हैं.
महाराष्ट्र का सख्त नियम...राजस्थान में खरीदी!
दरअसल जितनी भी जमीने इन इलाकों में बिक रही है वो सारी एजेंटों के हवाले से बिक रही है. बता दें कि महाराष्ट्र के लोग इसलिए इन जमीनों की खरीद कर रहे हैं क्योंकि वहां कोई भी कृषि भूमि खरीदने के लिए उस शख्स का किसान होना जरूरी है.
ऐसे में खरीदार जमीन खरीदते समय राजस्थान की खेती भूमि दिखाते हैं क्योंकि राजस्थान में कृषि भूमि खरीदने के लिए ऐसा कोई नियम नहीं है. वहीं जानकारी के मुताबिक इन इलाकों में ज्यादातर जमीनों की खरीद-फरोख्त पावर ऑफ अटॉर्नी के जरिए की जा रही है.
ये भी पढ़ें : Rajasthan: फर्जी महिला SI गिरफ्तार...10वीं में 3 बार फेल होने के बावजूद चूरू में VIP सुविधा का लाभ ले रही थी!"
.