चमत्कारी बाबा’ के झांसे में आए लोग: मिट्टी की ईंट को सोने में बदलने का दावा, करोड़ों रुपये लेकर फरार
Fraud Baba Mangilal Story: (अर्जुन अरविंद) कोटा। हाडौती संभाग में एक आश्रम के बाबा, मांगीलाल मेघवाल, ने अपने गिरोह के साथ मिलकर लोगों को ‘डबल नोट’ और ‘सोने की ईंट’ का झांसा देकर करोड़ों रुपए ठग लिए। कोटा पुलिस ने इस घोटाले का पर्दाफाश कर दिया है, लेकिन ठग बाबा अब भी फरार है। इटावा थाना पुलिस ने चार ठगों को गिरफ्तार किया है।(MangiLalMeghwalFraud)
#Kota: कोटा पुलिस ने दबोचा चावल से नोट, सोने की ईंट बनाने का झूठा दावा कर ठगने वाले बाबा का गिरोह
हाडौती संभाग में पुलिस ने एक ऐसे गिरोह को दबोचा है जो रूपये डबल करने व सोने की ईंटे बनाने का झांसा देकर करोड़ों की ठगी को अंजाम देता था. बाबा के गिरोह के 4 अन्य अभियुक्तों को भी… pic.twitter.com/2wuGQUXZn0
— Rajasthan First (@Rajasthanfirst_) September 14, 2024
खास जानकारी: ठगी का शातिर तरीका
सिकन्दर नायक नामक एक पीड़ित ने पुलिस को बताया कि छह-सात महीने पहले उसने मांगीलाल से संपर्क किया, जिसने उसे आश्वस्त किया कि वह उसके रुपए डबल कर देगा। सिकन्दर ने 10 लाख रुपए बाबा और उसके साथी को दिए, लेकिन जब वह वापस गया तो सब गायब थे।
कहानी का मोड़: ठगी की तकनीक
बाबा और उसके साथी लोगों को देवीय शक्तियों का हवाला देकर बीमारियों के इलाज के बहाने बुलाते थे और रुपए डबल करने का झांसा देते थे। वे एक कपड़े में बंडल बनाकर दिए गए रुपए को पूजा करने का निर्देश देते थे। इस दौरान दावा किया जाता था कि पांच दिन बाद रुपए डबल हो जाएंगे, वरना रुपए कागज बन जाएंगे।
पुलिस कार्रवाई: गिरफ्तारियां और खोज
पुलिस ने विशेष टीम का गठन कर तकनीकी अनुसंधान के माध्यम से चार ठगों – तुलसीराम सुमन, नरेन्द्र सिंह राजपूत, सुरेश मीणा, और राजेन्द्र ऐरवाल – को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी मांगीलाल मेघवाल का पता सवाई माधोपुर में लगा, लेकिन वह फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में लगातार जुटी है और उम्मीद है कि जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।(MangiLalMeghwalFraud)
.