राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Seat Dispute: ट्रेन में सीट विवाद के चलते यात्री की गंभीर चोट, ट्रेन चेन खींचकर रोकी गई

Train Accident: भीलवाड़ा। एक गंभीर दुर्घटना में राजसमंद जिले के सिंहाणा गांव के निवासी विनोद बागरिया (28) गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा तब हुआ जब वे अपनी फैमिली के साथ खाटू श्याम के दर्शन के लिए जा रहे...
04:19 PM Sep 17, 2024 IST | Rajesh Singhal

Train Accident: भीलवाड़ा। एक गंभीर दुर्घटना में राजसमंद जिले के सिंहाणा गांव के निवासी विनोद बागरिया (28) गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा तब हुआ जब वे अपनी फैमिली के साथ खाटू श्याम के दर्शन के लिए जा रहे थे। मावली से चेतक एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़े विनोद को भीड़ की वजह से ट्रेन के कोच गेट पर खड़ा होना पड़ा।

धक्का-मुक्की ने बढ़ाया संकट, चेन खींचने पर रुकी ट्रेन

ट्रेन के भीलवाड़ा स्टेशन से रवाना होने के बाद, सीट को लेकर यात्रियों के बीच झगड़ा शुरू हो गया। झगड़े के दौरान धक्का-मुक्की के चलते एक यात्री का शरीर विनोद पर आ गिरा, जिससे विनोद ट्रेन के गेट से नीचे गिर गए और गंभीर चोटें आईं। हादसे के तुरंत बाद, विनोद के परिजनों ने ट्रेन की चेन खींच दी, जिससे ट्रेन दो से तीन किलोमीटर दूर जाकर रुकी।

प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर

घायल विनोद को तत्काल गुलाबपुरा अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें भीलवाड़ा जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया। इस घटना ने ट्रेन यात्रा के दौरान सुरक्षा और यात्री व्यवहार को लेकर महत्वपूर्ण सवाल उठाए हैं।

घटना की जांच जारी

रेलवे और पुलिस प्रशासन ने इस दुर्घटना की गंभीरता को देखते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। यात्रियों के बीच विवाद और सुरक्षा व्यवस्था की खामियों को लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Tags :
Bhilwara Gulabpura HospitalBhilwara newsbhilwara news in hindibhilwara news todaybhilwara news updateChetak ExpressFamily TravelJaipur RailwayPassenger SafetyRajsamand IncidentSeat DisputeTrain AccidentTrain Chain PullingTrain MishapVinod Bagaria
Next Article