Tonk: जंगल से भटक कर स्कूल पहुंचा नन्हा सा पैंथर...अब मां के पास पहुंचाने की तैयारी !
Panther In School Tonk: राजस्थान के टोंक जिले के एक सरकारी स्कूल में पैंथर की दस्तक से दहशत फैल गई। (Panther In School Tonk) यह पैंथर का शावक स्कूल में प्रेयर के दौरान प्रिसिंपल ऑफिस में आ गया था। टीचर्स की नजर पैंथर के शावक पर पड़ी तो सभी लोग हैरान रह गए। इसके बाद वन विभाग को सूचना दी गई, जिस पर वन विभाग की टीम पैंथर को रेस्क्यू कर ले गई।
जंगल से निकल स्कूल में आया नन्हा पैंथर
यह मामला है टोंक जिले की निवाई पंचायत समिति क्षेत्र के बहड़ गांव का है। जहां राजकीय सीनियर सेकंडरी स्कूल में प्रार्थना के दौरान तीन महीने का पैंथर का बच्चा घुस आया। पैंथर का बच्चा प्रधानाचार्य के कक्ष में जा घुसा और अलमारी के नीचे बैठ गया, स्कूल स्टाफ की नजर पैंथर शावक पर पड़ी तो सभी लोग घबराकर बाहर आ गए। शिक्षकों को शावक के आसपास ही मादा पैंथर के होने का अंदेशा सताने लगा।
पैंथर के शावक का किया गया रेस्क्यू
पैंथर के बच्चे को स्कूल में देखकर बच्चे उसे कौतूहल से देखने लगे। हालांकि सुरक्षा को देखते हुए बच्चों को क्लास में बिठाकर गेट बंद कर दिया गया। प्रधानाचार्य वंदना ने तुरंत ग्राम पंचायत प्रशासक बृजमोहन बलाई, वन विभाग के रेंजर धारीलाल बैरवा और शिक्षा विभाग के अधिकारियों को सूचना दी। इसके बाद वन विभाग की टीम पिंजरा लेकर स्कूल पहुंचीं और शावक को सुरक्षित तरीके से स्कूल से निकालकर ले गई।
मादा पैंथर की तलाश कर रही वन टीम
आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि बहड़, बस्सी, सिरस, बारेडा, खेड़ीमानपुर, मंडालिया, खिड़गी, किवाडा, नाेहटा और बड़ागांव सहित आसपास के पहाड़ी इलाकों में पैंथर का मूवमेंट होता रहता है, शावक जंगल से भटककर स्कूल बाउंड्री के पास बबूल की झाड़ियों से निकलते हुए स्कूल में घुसा और दौड़ते हुए प्रधानाचार्य के ऑफिस में आलमारी के नीचे छिप गया। वन विभाग की ओर से बताया गया है कि वनकर्मी अब पैंथर के शावक की मां की तलाश कर रहे हैं, ट्रैप कैमरा में दिखने पर शावक को मादा पैंथर के पास छोड़ा जाएगा।
(टोंक से कमलेश कुमार महावर की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें: Jhalawar: 5 साल का बच्चा 150 फीट गहरे बोरवेल में गिरा... झालावाड़ के पाडला गांव की घटना
यह भी पढ़ें: जयपुर में दहशत! SMS और महात्मा गांधी अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा इंतजाम नाकाम?
.