Tonk: अब टोंक में पैंथर का खौफ! 6 लोगों पर अटैक ! वन विभाग ने बिछाया पिंजरा और जाल
Panther Attack Tonk Rajasthan: टोंक। राजस्थान में उदयपुर के बाद अब टोंक जिले में पैंथर ने दहशत फैला दी। पैंथर ने टोंक के ठिकरिया कलां गांव में छह लोगों पर हमला कर दिया। (Panther Attack Tonk Rajasthan) जिसमें एक महिला गंभीर घायल हो गई, जिसे जयपुर रैफर किया गया है। पैंथर के एक ही दिन में छह लोगों पर हमला कर देने से ग्रामीण दहशत में हैं। हाालांकि वन विभाग का कहना है कि पैंथर हिंसक नहीं है, लोगों की भीड़ से डरकर उसने हमला किया।
उदयपुर के बाद अब टोंक में लेपर्ड का खौफ....!
टोंक में मंगलवार को लेपर्ड के हमले में 6 लोग घायल हो गए. लेपर्ड ने शाम करीब 4 बजे भैंस चरा रही एक युवती पर हमला किया और आसपास काम कर रहे लोगों पर भी हमला कर दिया.
सभी घायलों को टोंक जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया. मामला जिले के… pic.twitter.com/sNUNRDHZbb
— Rajasthan First (@Rajasthanfirst_) October 16, 2024
पैंथर ने खेत से लौट रहे 6 लोगों पर किया हमला
पैंथर के अटैक का यह मामला टोंक की दूनी पंचायत समिति की चंदवाड़ ग्राम पंचायत के ठिकरिया कलां का गांव का है।जहां शाम को लोग खेतों में काम कर लौट रहे थे, इसी बीच पैंथर ने हमला कर दिया। चंदवाड़ सरपंच हेमराज मीणा, महावीर सेन, सुकेश धाकड़ ने बताया- पैंथर ने पहले जमना बैरवा पर हमला किया। महिला के चीखने की आवाज सुनकर पहुंचे तो पैंथर भाग गया। इसके बाद उसने मुकेश, मैना, प्रियंका पर हमला किया। हेमराज और सीताराम बचाने आए तो उन पर भी हमला कर दिया।
वन विभाग बोला- पैंथर हिंसक नहीं, भीड़ से भयभीत
एक ही गांव में एक ही दिन में पैंथर के छह लोगों पर हमला करने की जानकारी प्रशासन को मिली। इसके बाद SDM मनोज कुमार मीणा, DSP रामसिंह जाट, ACF ह्रदय सुमन शेखावत और देवली रैंजर वनकर्मियों की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मगर पैंथर नजर नहीं आया। वन विभाग ने पैंथर को पकड़ने के लिए गांव में जगह जगह ट्रैप कैमरे लगाए हैं। वहीं पिंजरा भी लगाया गया है। हालांकि वन विभाग का कहना है कि जानवर हिंसक नहीं है। भीड़ से भयभीत होकर खुद की जान बचाने के लिए उसने हमले किए। वहीं पुलिस अधिकारियों ने लोगों को ग्रुप में रहने की सलाह दी है।
PHED मंत्री कन्हैयालाल ने जानी घायलों की कुशलक्षेम
पैंथर के हमले में घायल सभी लोगों को टोंक के जिला सआदत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें एक महिला को गंभीर हालत में जयपुर रैफर किया गया है। इधर, पैंथर के हमले में लोगों के घायल होने की सूचना मिलने पर PHED मंत्री कन्हैया लाल चौधरी, भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल, पूर्व मंत्री प्रभुलाल सैनी, भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत सिंह मेहता भी अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल जाना।
यह भी पढ़ें:Kota: कोचिंग सेंटर के वॉशरुम में हिडन कैमरा ! सफाईकर्मी ही रिकॉर्ड कर रहा था छात्राओं के वीडियो
यह भी पढ़ें:Kota: डिवाइडर पर सुसाइड ! कोटा में युवक ने सड़क किनारे लगे पेड़ से फंदा लगाकर दी जान
.