राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Udaipur: गोगुंदा में आदमखोर पैंथर ने 24 घंटे में किए 2 शिकार, पहले पुजारी, फिर महिला को मारा...अब तक ले चुका 8 जान

Panther Attack Gogunda Udaipur: उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर जिले के गोगुंदा के लोग आदमखोर पैंथर की दहशत में हैं। यह आदमखोर पैंथर 12 दिन में 8 लोगों की जान ले चुका है। पिछले 24 घंटे में ही पैंथर ने दो...
11:08 AM Oct 01, 2024 IST | Rajasthan First

Panther Attack Gogunda Udaipur: उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर जिले के गोगुंदा के लोग आदमखोर पैंथर की दहशत में हैं। यह आदमखोर पैंथर 12 दिन में 8 लोगों की जान ले चुका है। पिछले 24 घंटे में ही पैंथर ने दो शिकार किए(Panther Attack Gogunda Udaipur)। पैंथर पहले मंदिर के पुजारी को उठाकर ले गया, इसके बाद घर के पास बैठी महिला को अपना शिकार बना लिया। जिससे ग्रामीण सहमे हुए हैं। मगर तमाम कोशिशों के बावजूद आदमखोर पैंथर को पकड़ा नहीं जा सका है।

24 घंटे में आदमखोर पैंथर ने 2 इंसानों का किया शिकार

उदयपुर के गोगुंदा इलाके में आदमखोर पैंथर की दहशत बरकरार है। पैंथर ने लगातार 12वें दिन 24 घंटे में दो इंसानों को अपना शिकार बनाया। पैंथर ने पहले मंदिर के पुजारी की जान ली। इसके बाद पैंथर केलवा के खेड़ा गांव में घर के पास बने बाड़े में पशुओं को चारा डालने गई महिला कमला कुंवर राजपूत को उठा ले गया। महिला का शव आबादी क्षेत्र के बीच बने बाड़े से कुछ दूरी पर क्षत-विक्षत हालत में मिला। पैंथर लगातार इंसानों का शिकार कर रहा है, जिससे अब ग्रामीण दहशत में हैं।

अब तक 8 लोगों की जान ले चुका आदमखोर पैंथर

गोगुंदा इलाके में आदमखोर पैंथर की दहशत 12 दिन बाद भी खत्म नहीं हो पाई है। पिछले 12 दिनों से पैंथर लगातार हर रोज किसी ना किसी इंसान को शिकार बना रहा है। यह आदमखोर पैंथर अब तक 8 लोगों की जान ले चुका है। वन विभाग ने पैंथर को पकड़ने के लिए 15 से ज्यादा जगहों पर पिंजरे भी लगवाए हैं। मगर पैंथर इन पिंजरों के आसपास भी नहीं फटक रहा। जबकि इंसानों पर पैंथर के हमले जारी हैं। जिससे लोग बुरी तरह डरे हुए हैं और आदमखोर पैंथर को शूट करने की मांग की जाने लगी है।

4 पैंथर पकड़े, आदमखोर पैंथर गिरफ्त से बाहर

गोगुंदा में आदमखोर पैंथर को पकड़ने के लिए लगातार कोशिश की जा रही हैं। पहले वन विभाग की टीमों ने जंगल को सर्च किया। इसके बाद सेना की भी मदद ली गई। इस बीच चार पैंथर को पकड़ा भी गया। मगर आदमखोर पैंथर अभी तक वन विभाग की गिरफ्त से बाहर बना हुआ है। अब भी वन विभाग के 100 से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारियों की टीम और 100 से ज्यादा पुलिस जवान पैंथर की तलाश में जंगल में सर्च कर रहे हैं। इनमें उदयपुर, राजसमंद, जोधपुर, देसूरी और रणथम्भौर की रेस्क्यू टीम शामिल हैं। मगर आदमखोर पैंथर का कोई भी सुराग हाथ नहीं लग रहा है।

यह भी पढ़ें: Udaipur: गोगुंदा में आदमखोर पैंथर की दहशत बरकरार ! अब पुजारी का किया शिकार, 10 दिन में ले लीं 7 जान

यह भी पढ़ें:Jaipur news: रामनिवास बाग में चूहों के खिलाफ बड़ा एनकाउंटर, जानिए आगे क्या होगा!

Tags :
gogunda newsPanther Attack Gogunda UdaipurRajasthan NewsUdaipur Newsउदयपुर न्यूजगोगुंदा न्यूजगोगुंदा में आदमखोर पैंथरराजस्थान न्यूज़
Next Article