Dausa News : साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन से धुआं उठता देख डरे यात्री, 15 मिनट खड़ी रही ट्रेन
Panic created in Sabarmati Express near Dausa : दौसा। वाराणसी लखनऊ साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन से सफर कर रहे यात्री आज 15 मिनट के लिए काफी डर गए। इस डर की वजह ट्रेन से उठा धुआं था। जिसे देख यात्रियों को लगा कि साबरमती एक्सप्रेस में आग लग गई है। हालांकि यह महज एक तकनीकी खामी थी, जिसे 15 मिनट में ठीक करने के बाद ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया।
साबरमती एक्सप्रेस के पहिए से उठा धुआं
वाराणसी लखनऊ साबरमती एक्सप्रेस आज सुबह लखनऊ से साबरमती के लिए रवाना हुई थी। ट्रेन दौसा जिले के खान भांकरी स्टेशन के पास पहुंची। तभी गेटमैन को ट्रेन के जनरल कोच के नीचे से धुआं उठता नजर आया। कोच में बैठे यात्रियों को भी कोच से धुआं उठता दिखा। जिससे ट्रेन में बैठे पैसेंजर्स में हड़कंप मच गया। ट्रेन के रुकते ही कुछ यात्री आग लगने की बात कहकर ट्रेन से नीचे उतर गए। इससे बाकी यात्रियों में भी अफरातफरी मच गई और पैसेंजर भागकर ट्रेन से नीचे उतरने लगे। करीब 10 मिनट तक यात्रियों के बीच हड़कंप की स्थिति बनी रही।
गेटमैन की सजगता आई काम
साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में धुआं उठने की सूचना गेटमैन के जरिए रेलवे अधिकारियों को लगी। रेलवे फाटक संख्या 168 के गेटमैन ने अधिकारियों को ट्रेन के पहिए से धुआं उठने की जानकारी दी। जिसके बाद रेलवे की तकनीकी टीम जांच करने पहुंची। तब जाकर खुलासा हुआ कि ट्रेन में आग नहीं लगी है, बल्कि तकनीकी खामी की वजह से धुआं उठा है।
यह भी पढ़ें : Kota Crime: कोटा में हवाई फायरिंग, लोगों में फैली दहशत
15 मिनट देरी से रवाना हुई ट्रेन
रेलवे की ओर से प्रारंभिक तौर पर लॉक ब्रेक जाम होने के कारण धुआं उठने की बात सामने आई है। इसके बाद तकनीकी टीम ने ब्रेक लॉक ठीक किया और 15 मिनट बाद ट्रेन को गंतव्य स्टेशन के लिए रवाना कर दिया गया।
यह भी पढ़ें : Mock Drill in Dausa : आतंकी घुसे तो डर गए बच्चे ! कंट्रोल रूम में सूचना पर पहुंचे अधिकारी, फिर हुआ ये खुलासा...
यह भी पढ़ें : Leopard in Jaipur : तेंदुए के साथ घर में फंसीं महिलाएं, जयपुर के रिहायशी इलाके में मची दहशत