राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rajasthan: स्कूल बस में बैठकर पिकनिक मनाने जा रहे थे बच्चे...ब्रेक फेल होने से पलटी बस, तीन की मौत

राजसमंद से पाली जा रही स्कूल बस देसूरी के पास पलट गई। इस हादसे में तीन बच्चों की मौत हो गई, 25 घायल हो गए।
01:37 PM Dec 08, 2024 IST | Rajasthan First

Pali School Bus Accident: राजस्थान के पाली में बड़ा हादसा हुआ है, यहां स्कूल बस अचानक असंतुलित होकर पलट गई, (Pali School Bus Accident) इस हादसे में तीन बच्चों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि 25 स्टूडेंट्स घायल बताए जा रहे हैं। बस कैसे अचानक पलट गई? इसके कारणों की जांच में पुलिस जुटी हुई है। बस में सवार बच्चे राजसमंद से पाली जा रहे थे।

अचानक पलटी स्कूल बस, 3 की मौत

पाली में आज दर्दनाक हादसा हो गया। राजसमंद के राछिया के महात्मा गांधी स्कूल के बच्चों को लेकर जा रही बस पाली के देसूरी नाल के पास अचानक अनियंत्रित हो गई। इसके बाद बस असंतुलित होकर पलट गई। बस पलटने से हुए हादसे में स्टूडेंट्स को संभलने तक का मौका नहीं मिला, जिसकी वजह से हादसे में तीन बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि 25 स्टूडेंट्स गंभीर घायल बताए जा रहे हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसे में 25 स्टूडेंट्स हुए गंभीर घायल

पुलिस के मुताबिक इस हादसे में 25 स्टूडेंट्स गंभीर घायल हुए हैं। जिनमें से कुछ को राजसमंद के चारभुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि कुछ घायल बच्चों को पाली के देसूरी के अस्पताल में एडमिट कराया गया है। जहां बच्चों का इलाज चल रहा है। इधर, हादसे की सूचना मिलने पर बच्चों के परिजनों में हड़कंप मच गया। अस्पताल और घटना स्थल पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई।

पिकनिक मनाने जा रहे थे सभी बच्चे

जिस बस के साथ हादसा हुआ, उस बस में राछिया के महात्मा गांधी स्कूल के बच्चे सवार थे। सभी बच्चे पिकनिक के लिए निकले थे और पाली के परशुराम महादेव मंदिर के दर्शनों के लिए जा रहे थे। बस राजसमंद के चारभुजा से रवाना हुई, मगर रास्ते में पाली के देसूरी के पास बस अनियंत्रित होकर पलट गई। प्रारंभिक तौर पर बताया जा रहा है कि बस के ब्रेक फेल होने की वजह से यह हादसा हुआ। हालांकि वास्तविकता में हादसा किस वजह से हुआ, इसका पता पुलिस जांच के बाद ही लग पाएगा।

यह भी पढ़ें: Serial Thief: राजस्थान के सीरियल चोर ने किया फिल्मी कहानी को फेल, खोया हुआ बेटा बनकर कई राज्यों के परिवारों को ठगा

यह भी पढ़ें: कांग्रेस सांसद ने की PM मोदी की तारीफ! डबल इंजन सरकार की इस योजना को बताया फायदेमंद"

Tags :
Pali newsPali School Bus AccidentRajasthan NewsRajsamand Bus AccidentRajsamand NewsSchool bus Accident Rajsamandपाली न्यूजराजसमंद न्यूजराजसमंद स्कूल बस हादसाराजस्थान न्यूज़
Next Article