राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Pali same sex marriage: राजस्थान मेें लड़की को लड़की से हुआ प्यार, थाने पहुंचकर बोली- थानेदार साहब हमारी शादी करवा दो

Pali same sex marriage: पाली। राजस्थान के पाली में एक लड़की को दूसरी लड़की से प्यार हो गया। वे दोनों शादी करना चाहती है। जिसके लिए रविवार को दोनों ने जैतपुर एसएचओ के सामने एक-दूसरे के प्रति प्यार का इजहार किया...
10:11 AM Jun 17, 2024 IST | Prashant Dixit

Pali same sex marriage: पाली। राजस्थान के पाली में एक लड़की को दूसरी लड़की से प्यार हो गया। वे दोनों शादी करना चाहती है। जिसके लिए रविवार को दोनों ने जैतपुर एसएचओ के सामने एक-दूसरे के प्रति प्यार का इजहार किया है। उन्होंने कहा कि हम एक-दूसरे से प्यार करते है, हम शादी करना चाहते है, हमारी शादी करवा दो, नहीं तो हम आत्महत्या कर लेंगे। उन्हें एसएचओ ने समझाने का प्रयास किया, वे जब नहीं मानी तब सखी सेंटर पर काउंसिलिंग (Pali same sex marriage) के लिए भेज दिया गया है।

अपने फैसले पर अड़ी दोनों लडकियां

पाली पुलिस ने बताया जैतपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 20 साल की लड़की ने पड़ोस में रहने वाली 25 साल की लड़की से प्यार होने की बात बताई है। उन दोनों ने पुलिस को बताया कि पहले दोनों दोस्त थी, लेकिन फिर दोनों को प्यार हो गया, उन दोनों के घर वाले भी हैरान है, कि दोनों के बीच ऐसा भी हो सकता है। पुलिस की सूचना पर दोनों लड़कियों के परिवार के लोग थाने पहुंचे थे। उन्होंने भी थाना प्रभारी के साथ दोनों लड़कियों को समझाया। लेकिन दोनों अपनी बात पर अड़ी रही। वह दोनों अपने फैसले से नहीं बदली और दोनों ने घर जाने से इनकार कर दिया। तब एक्सपर्ट से काउंसिलिंग के लिए दोनों को सखी सेंटर भेजा गया है।

एससी मान्यता देने से कर चुका इनकार

सेम सेक्स मैरिज को कानूनी मान्यता देने से सुप्रीम कोर्ट पहले ही इनकार कर चुका है। तब 5 जजों की संविधान पीठ ने कहा था कि कोर्ट स्पेशल मैरिज एक्ट में बदलाव नहीं कर सकता है। कोर्ट सिर्फ कानून की व्याख्या कर लागू करा सकता है। तब चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा था कि स्पेशल मैरिज एक्ट के प्रावधानों में बदलाव की जरूरत है, यह तय करना संसद का काम है। इस मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस हिमा कोहली, जस्टिस संजय किशन कौल, जस्टिस रविंद्र भट और जस्टिस पीएस नरसिम्हा ने की थी। तब जस्टिस हिमा कोहली (Pali same sex marriage) को छोड़कर सब ने फैसला सुनाया था।

यह भी पढ़े: एलन मस्क बोले ईवीएम को एआई से किया जा सकता है हैक, राहुल गांधी ने रीपोस्ट...

Tags :
Pali same sex marriageRajasthan same sex marriageSame Sex MarriageSupreme Court on Same Sex Marriageपाली समलैंगिंग विवाहराजस्थान में समलैंगिंग विवाहसमलैंगिंग विवाहसमलैंगिंग विवाह पर सुप्रीम कोर्ट
Next Article