राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rajasthan: जानवरों के कटे सिर मिलने के बाद पाली में बवाल! लोगों ने की सड़क जाम...पुलिस ने लाठीचार्ज कर खदेड़ा

Pali News: राजस्थान के पाली जिले में गुरुवार की देर रात जानवरों के कटे सिर मिलने के बाद भारी बवाल हुआ जहां शहर के मस्तान बाबा क्षेत्र में गुरुवार रात करीब साढ़े 10 बजे बांडी नदी की रपट के पास...
11:27 AM Jun 21, 2024 IST | Avdhesh

Pali News: राजस्थान के पाली जिले में गुरुवार की देर रात जानवरों के कटे सिर मिलने के बाद भारी बवाल हुआ जहां शहर के मस्तान बाबा क्षेत्र में गुरुवार रात करीब साढ़े 10 बजे बांडी नदी की रपट के पास कुछ मवेशियों के कटे सिर मिलने की अफवाह फैली और कुछ ही देर में मामला इतना बढ़ गया कि मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और लोगों ने रास्ता जाम कर दिया। मिली जानकारी के मुताबिक रात 9 बजे बांडी नदी की रपट पर मवेशियों के कुछ अवशेष मिलने की सूचना आई जिसके बाद कुछ देर में शहर के लोगों को इसकी जानकारी मिली तो मौके पर भीड़ जुटना शुरू हो गई और भीड़ ने जयपुर-जोधपुर रास्ते को जाम कर दिया।

इसके बाद हिंदू संगठनों से जुड़े लोगों ने जयपुर-जोधपुर मार्ग को ब्लॉक करके टायर जलाए और विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी करना शुरू कर दिया और भीड़ बढ़ते ही वहां पत्थरबाजी भी शुरू हो गई. घटनास्थल पर मामले के तूल पकड़ता हुआ देख पुलिस ने स्थिति को काबू करने के लिए लाठीचार्ज कर वहां से सभी को खदेड़ दिया. इस दौरान एएसपी विपिन शर्मा, सीओ सिटी जितेंद्र सिंह समेत बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा।

वहीं कल रात मवेशी के अवशेष मिलने के बाद हिन्दु संगठनों ने मस्तान बाबा पर देर रात तक प्रर्दशन किया था जहां सैकड़ों की तादात में लोगो की भीड़ जमा रही। इसके बाद देर रात पुलिस एव जिला प्रशासन की ओर से समझाइश के बाद मामला शांत हुआ. फिलहाल घटनास्थल पर पुलिस का जाप्ता तैनात है।

हिंदु संगठनों ने लगाया गौ हत्या का आरोप

गुरुवार रात को हुए हंगामे के बाद हिंदू संगठनों को का कहना है कि अवशेष गोवंश के हैं इसके बाद ही उन्होंने अपना विरोध तेज कर दिया था और कुछ लोगों ने वहां गौ हत्या का भी आरोप लगाया। हालांकि इस बात का अभी तक निष्कर्ष नहीं निकल पाया है कि किस पशु के अवशेष वहां से मिले थे। पुलिस ने घटना के बाद मौके पर एफएसएल टीम को बुलाया गया है और अवशेष के सैंपल लिए गए हैं।

फिलहाल मौके पर पुलिस ने कड़ा जाब्ता तैनात कर रखा है। पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हुए हैं। वहीं शुक्रवार दोपहर को हिंदू संगठनों की ओर से इस संबंध में कार्रवाई की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट के बाहर विरोध प्रदर्शन करने का भी ऐलान किया गया है।

जांच के लिए भेजे गए पशु अवशेष

वहीं घटना के बाद एएसपी विपिन शर्मा ने बताया कि मौके पर पशुओं के कंकाल मिले हैं जिन्हें वेटेरनरी हॉस्पिटल भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही इन अवशेषों के बारे में कुछ पता चल पाएगा. शर्मा ने रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं मौके पर एडीएम राजेश गोयल भी पहुंचे और लोगों से समझाइश की।

Tags :
Pali Crime newsPali newsPali Policepali rajasthan newspali tensionपाली तनावपाली न्यूजपाली पुलिसपाली राजस्थान
Next Article