• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

मनरेगा में पार हुई फर्जीवाड़े की हदें! पोर्टल पर बड़ा गड़बड़झाला...कुत्तों की फोटो अपलोड कर दिखाई 9 श्रमिकों की अटेंडेंस

Pali MNREGA Portal Fraud:  पाली में मनरेगा में एक बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है जहां रानी पंचायत समिति के ग्राम पंचायत ईटन्दरा के राजस्व गांव सेदरियां में मेट ने पोर्टल पर दो कुत्तों की फोटो अपलोड कर 9 श्रमिकों की...
featured-img

Pali MNREGA Portal Fraud:  पाली में मनरेगा में एक बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है जहां रानी पंचायत समिति के ग्राम पंचायत ईटन्दरा के राजस्व गांव सेदरियां में मेट ने पोर्टल पर दो कुत्तों की फोटो अपलोड कर 9 श्रमिकों की अटेंडेंस दिखा दी. मनरेगा में सारा सिस्टम ऑनलाइन काम करता है लेकिन इसके बावजूद कोई भी अधिकारी यह फर्जीवाड़ा नहीं पकड़ सका. वहीं मामले में शिकायत होने के बाद लोकपाल चैन सिंह पंवार के आदेश पर वीडीओ नारायण सिंह राजपुरोहित ने यहां के मेट अरविंद कुमार को ब्लैकलिस्ट करने के आदेश जारी कर दिए हैं.

दरअसल मनरेगा में ये फर्जीवाड़ा 15 अप्रैल का बताया जा रहा है जहां बेरा चोसिया से बेरा कुमारी वाला तक बन रही ग्रेवल सड़क निर्माण कार्य के दौरान यह खेल किया गया. जानकारी के मुताबिक मेट अरविंद कुमार ने मस्टररोल नंबर 512, वर्क कोड 2720010304/ आरसी/112908716965 में यह खेल किया जहां फोटो एनएमएमएस एप पर अपलोड किया गया था. बता दें कि एक मस्टररोल के तहत साइट से 10 मजदूरों के फोटो अपलोड करने का नियम है.

मेट को करवाया गया ब्लैक लिस्ट

वहीं मामले के उजागर होने के बाद नरेगा एक्सईएन हरिसिंह राजपुरोहित ने कहा कि इसके लिए एलडीसी, ग्राम सेवक से लेकर सभी जिम्मेदार हैं जिनकी भूमिका की अब जांच की जाएगी। इसके अलावा इस मामले में मेट को ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है. वहीं यह मामला तब सामने आया जब मेट 15 अप्रैल को मास्ट्रॉल में ऑनलाइन हाजरी लगाने के लिए फोटो की आवश्यकता हुई तो उसने अनुपस्थित मजदूरों की बजाय वहां पास मे बैठे कुत्तों की सवेरे सात बज 31 मिनट पर फोटो खींचकर कुत्तों की फोटो नरेगा के ऐप पर लगा दिया लेकिन उसका भंडाफोड़ तब हो गया ज़ब लोकपाल में इसकी शिकायत हो गई तब यह मामला सामने आया।

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो