• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

बुढ़ापे में सरकारी सहारा! सालों रूकी पेंशन मिली तो खुशी से झूम उठी 75 साल की चुन्नी देवी, जानें पूरा मामला

"कलेक्टर साहब,भगवान आपरो खूब भलो करेला...." ये कहना है राजस्थान के पाली के रानी गांव की रहने वाली 75 साल की चुन्नी सरगरा का जो गुरुवार को कलेक्टर को धन्यवाद देते हुए खुशी से झूम रही थी। चुन्नी देवी के...
featured-img

"कलेक्टर साहब,भगवान आपरो खूब भलो करेला...." ये कहना है राजस्थान के पाली के रानी गांव की रहने वाली 75 साल की चुन्नी सरगरा का जो गुरुवार को कलेक्टर को धन्यवाद देते हुए खुशी से झूम रही थी। चुन्नी देवी के खुशी का ठिकाना नहीं रहने के पीछे वजह है उनकी साल भर से रूकी हुई सरकारी वृद्धावस्था पेंशन का फिर शुरू हो जाना। दरअसल पाली जिले के रानी गांव की निवासी पेंशनर चुन्नी सरगरा को बुढ़ापे में मिलने वाली सरकारी सहायता वाली पेंशन साल भर से सरकारी पचड़ों में उलझ कर रूक गई थी लेकिन आखिरकार जिला कलेक्टर की मामले में संवेदनशीलता दिखाने के बाद चुन्नी देवी को पेंशन मिलने का रास्ता खुल गया।

2013 से चुन्नी देवी को मिल रही है पेंशन

बता दें कि पाली जिले के रानी निवासी भगाराम सरगरा की 75 वर्षीय पत्नी चुन्नी बाई को साल 2013 से राज्य सरकार द्वारा वृद्धावस्था पेंशन मिल रही थी। इसी पेंशन की मदद से वह अपना गुजारा बसर कर रही थी लेकिन दिसंबर 2022 तक सरकार की ओर से मिलने वाली ये नियमित वृद्धावस्था पेंशन अचानक जनवरी 2023 में मिलनी बंद हो गई। चुन्नी देवी पेंशन बंद होने के बाद काफी परेशान थी और लगातार सरकारी महकमों के चक्कर लगा रही थी। पेंशन नहीं मिलने के कारण वह कई बार अधिकारियों से मिली लेकिन कहीं से भी उसे संतोषजनक जवाब नहीं मिल पाया।

कलेक्टर तक पहुंची पीड़ा

वहीं पेंशन नहीं मिलने के कारण चुन्नी देवी को व्यथित देखकर इनके परिचित ने चुन्नी देवी की समस्या के बारे में जिला कलेक्टर एलएन मंत्री को अवगत कराया और चुन्नी देवी की मदद करने की अपील की। इसके बाद जिला कलक्टर ने इस मामले के संवेदनशीलता एवं तत्परता दिखाते हुए मामले के बारे में जानकारी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक जेपी अरोड़ा को आवश्यक निर्देश दिए।

इसके बाद इस संवेदनशील मामले की जानकारी लेने के बाद जिला कलक्टर के निर्देशानुसार बुजूर्ग चुन्नी के यहां घर पर गाड़ी भिजवाकर उन्हें घर से लाया गया एवं स्थानीय ब्लॉक के कार्यालय में सत्यापन करवाकर पेंशन शुरू करने की कार्यवाही करते हुए शीघ्र ही वृद्धावस्था पेंशन शुरू करवाने के निर्देश दिए गए। बता दें कि चुन्नी देवी के लंबे समय तक बंद हुई वृद्धावस्था पेंशन के आदेश जारी होने की सूचना मिलते ही वह खुशी के मारे झूम उठी औऱ कलेक्टर साहब को बार-बार दुआएं देती हुए कहती रही कि भगवान आपका खूब भला करेला।

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो