• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Pali: मर कर जिंदा हुई गुड्डी ! अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी...तभी चलने लगीं सांसें, फिर क्या हुआ ?

राजस्थान के पाली में महिला को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मगर घर ले जाने पर महिला की सांसें चलने लगीं।
featured-img

Pali News Rajasthan: राजस्थान के पाली में एक अजीब घटना सामने आई है, यहां एक महिला रसोई में काम करते वक्त बेहोश हो गई। (Pali News Rajasthan) परिजन उसे अस्पताल ले गए, तो डॉक्टर्स ने महिला को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद घर आकर महिला के अंतिम संस्कार की तैयारी की जाने लगीं, तभी कुछ महिलाओं को गुड्डी के शरीर में हलचल महसूस हुई। पति को भी महिला की सांस चलती दिखी।

चाय बनाते वक्त मौत, डॉक्टर्स ने की पुष्टि !

यह अजीब घटना पाली जिले के जाडन गांव की बताई जा रही है। जहां 25 साल की गुड्डी देवी रसोई में चाय बना रहीं थीं। अचानक गुड़्डी बेहोश हो गई, घर के लोग गुड्डी को तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टर्स ने गुड्डी की जांच की और जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। गुड्डी ने तीन महीने पहले ही बच्ची को जन्म दिया था, इस खुशी के बीच उसकी मौत की खबर से पूरे घर में कोहराम मच गया।

...फिर चलने लगीं गुड्डी देवी की सांसें !

अस्पताल के डॉक्टर्स की ओर से मृत घोषित किए जाने के बाद परिजन गुड्डी की लाश को घर ले आए। यहां महिलाएं अंतिम संस्कार की रस्म पूरी करने लगीं, इसी दौरान कुछ महिलाओं को गुड्डी के शरीर में हलचल दिखी। इसके बाद गुड्डी के पति को बुलाया गया, बाकी महिलाओं ने भी देखा...तो गुड्डी की सांसें चलती नजर आईं। इससे एक बार तो सभी लोग स्तब्ध रह गए, फिर तुरंत गुड्डी को दोबारा अस्पताल लेकर जाया गया।

डॉक्टर्स ने महिला को फिर मृत बताया

अस्पताल में गुड्डी की फिर से चिकित्सकों ने जांच की और फिर महिला को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन भी काफी असमंजस में पड़ गए। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले झुंझुनूं में भी इस तरह का मामला सामने आया था। जिसमें मृत घोषित किए गए व्यक्ति की घर ले जाने पर सांसें चलने लगी थीं।

यह भी पढ़ें: बीजेपी में सियासी संकट! आलाकमान के आदेश के बाद नियुक्तियों के पीछे छिपा है कौन सा रहस्य?

यह भी पढ़ें: Rajasthan: राजस्थान का सरपंच दिल्ली गणतंत्र दिवस समारोह का विशिष्ट अतिथि ! किस काम का इनाम ?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो