राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rajasthan: पाकिस्तान से मैसेज आया...पाली के हेयर ड्रेसर ने कर लिया सुसाइड ?

पाकिस्तान के नंबर से आए मैसेज के बाद पाली में युवक के सुसाइड करने का मामला आया है, पुलिस जांच कर रही है।
02:50 PM Feb 24, 2025 IST | Vivek Chaturvedi

Pali News Rajasthan: राजस्थान के पाली में आत्महत्या का बेहद चौंकाने वाला मामला आया है। सुसाइड केस को लेकर प्रारंभिक तौर पर सामने आया है कि युवक को पाकिस्तान से एक कॉल और वॉट्सएप मैसेज आया था। (Pali News Rajasthan) इस कॉल के बाद युवक इतना परेशान हो गया कि उसने अपनी जान दे दी। अब पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।

पाकिस्तान से आया कॉल, फिर सुसाइड

पाली के कांकरोली में राकेश सैन नाम के शख्स ने आत्महत्या कर ली। राकेश हेयर सैलून पर काम करता था, परिजनों का कहना है कि उसे पाकिस्तान के नंबर से एक कॉल आया। इसके बाद वह काफी परेशान हो गया और फिर उसने आत्महत्या कर ली। युवक की आत्महत्या के बाद यह मामला पुलिस तक पहुंचा है, जिसके बाद स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही आत्महत्या के कारणों का खुलासा हो पाएगा।

फोटो पर लोन फ्रॉड लिख भाई को मैसेज

राकेश की आत्महत्या के मामले में बताया जा रहा है कि राकेश के छोटे भाई के मोबाइल पर वॉट्स एप मैसेज आया था। जिसमें राकेश का फोटो लगा था और उस पर लोन फ्रॉड लिखा हुआ था। इस मैसेज में बताया गया कि आपने जो लोन लिया है, ऑनलाइन एप्लीकेशन के जरिए भुगतान करें। अगर ऐसा नहीं किया तो यह मैसेज आपके परिवार में शेयर कर दिया जाएगा। राकेश के मोबाइल पर भी इस तरह के कॉल और मैसेज आए।

ऑनलाइन फ्रॉड हुआ या लोन लिया, जांच जारी

राकेश की आत्महत्या के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है। मगर इस घटना के बाद कई सवाल उठ रहे हैं। क्या राकेश को आया यह वॉट्सएप मैसेज फर्जी था? या फिर राकेश ने किसी कंपनी से लोन लिया था? इन सभी सवालों के जवाब अभी तक नहीं मिल पाए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है, जांच के बाद ही खुलासा हो पाएगा कि राकेश के साथ ऑनलाइन फ्रॉड हुआ या फिर उसने किसी एप से लोन ले रखा था।

यह भी पढ़ें: Rajasthan: 'हिंदू संगठनों से जुड़ने पर टारगेट किया...' बिजयनगर ब्लैकमेल केस पर क्या बोले राज्यपाल?

यह भी पढ़ें: राजस्थान की सियासत में 'दादी' पर दंगल...सड़कों पर उतरा विपक्ष, पुलिस से भिड़े कांग्रेस कार्यकर्ता

Tags :
Message came from Pakistan young man committed suicidePali Crime newsPali News RajasthanPali PolicePali suicide caseRajasthan Newsपाकिस्तान से मैसेज आया युवक ने की आत्महत्यापाली क्राइम न्यूजपाली सुसाइड केसराजस्थान न्यूज़
Next Article