राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

सुतली बम ब्लास्ट से किसान का पेट फटा! आंतें बाहर आईं, दर्द से तड़पता पहुंचा अस्पताल

खेत की रखवाली करने गए किसान ने जैसे ही सुतली बम फोड़ा, वैसे ही बम उछलकर उसके पेट में जा लगा।
03:03 PM Feb 20, 2025 IST | Rajesh Singhal

Pali News: राजस्थान के पाली जिले में बुधवार रात एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। खेत की रखवाली करने गए किसान ने जैसे ही सुतली बम फोड़ा, वैसे ही बम उछलकर उसके पेट में जा लगा। तेज धमाके के साथ किसान दर्द से तड़प उठा....पेट फट चुका था, आंतें और अमाशय बाहर आ गए। खून से लथपथ हालत में तड़पते किसान ने किसी तरह अपने परिजनों को फोन कर पूरी घटना की जानकारी दी।

परिजन मौके पर पहुंचे तो खेत का नज़ारा भयावह था। (Pali News)तुरंत गंभीर रूप से घायल किसान को पाली के बांगड़ अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि युवक के पेट में गहरा घाव हो चुका था। स्थिति नाजुक देख, उसे जोधपुर रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों के मुताबिक, थोड़ी भी देर हो जाती तो उसकी जान बचाना मुश्किल हो सकता था। अब इस दर्दनाक हादसे के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।

3 पाइंट में समझिए पूरी घटना...

नीलगाय भगाने के लिए किया सुतली बम का इस्तेमाल

पाली जिले के इन्द्रको की ढाणी (सरदारसमंद रोड) में रहने वाला दिलीप (25) बुधवार रात खेत की रखवाली के लिए गया था। जंगली जानवरों और नीलगाय को भगाने के लिए वह अपने साथ एक सुतली बम भी लेकर गया। रात करीब 10 बजे उसने सुतली बम जलाया, लेकिन जैसे ही धमाका हुआ, बम के टुकड़े सीधा उसके पेट में आ लगे। तेज़ विस्फोट के कारण उसका पेट फट गया और आंतें बाहर आ गईं।

 खुद फोन कर घरवालों को दी जानकारी

गंभीर रूप से घायल दिलीप ने हिम्मत जुटाकर अपने परिजनों को फोन किया और हादसे की जानकारी दी। परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे और उसे पाली के बांगड़ अस्पताल लेकर आए। डॉक्टरों ने बताया कि उसके पेट में गहरा घाव हो गया था, जिससे आंतें और अमाशय बाहर आ गए। प्राथमिक इलाज के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे जोधपुर रेफर कर दिया गया।

तीन बच्चों का पिता, परिवार सदमे में

घायल किसान दिलीप तीन बच्चों का पिता है और अपने परिवार के लिए रोज़ाना खेत की रखवाली करता था। परिजनों के मुताबिक, उन्हें नहीं पता कि दिलीप सुतली बम कहां से लाया था। अब परिवार सदमे में है और उसकी जान बचाने के लिए प्रार्थना कर रहा है। डॉक्टरों का कहना है कि उसकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है।

यह भी पढ़ें: कोटा बना छात्रों की उम्मीदों का कब्रिस्तान? मंत्री बोले... ‘अनुशासन रखो, सफलता मिलेगी!’

यह भी पढ़ें: "जिसने बचपन छीना, उसने आत्मा को भी रौंद डाला! जब मासूम ने सच्चाई बताई, तो दहल उठा समाज!

Tags :
Farmer AccidentJodhpur hospitalPali farmer injured in bomb blastPali newspali news in hindiPali News RajasthanRajasthan NewsSutli Bomb Blastकिसान हादसापाली न्यूजपाली न्यूज राजस्थानपाली राजस्थान न्यूज़राजस्थान न्यूज़सुतली बम ब्लास्ट
Next Article