राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

दिल दहला देने वाला मंजर! रोते...बिलखते बच्चों को सुनसान सड़क पर छोड़ गई मां, बैग भी फेंककर भागी!

पाली के सोजत थाना इलाके में एक दिल दहलाने वाली घटना घटी। सुबह 7 बजे एक नीले रंग का टेंपो कच्ची सड़क पर आकर रुका
03:13 PM Feb 26, 2025 IST | Rajesh Singhal

Pali News: पाली के सोजत थाना इलाके में एक दिल दहलाने वाली घटना घटी। सुबह 7 बजे एक नीले रंग का टेंपो कच्ची सड़क पर आकर रुका। उसमें से दो युवक और एक महिला उतरे और दो मासूम दिव्यांग बच्चों को वहीं छोड़ दिया। जाते-जाते उन्होंने बच्चों के कपड़ों से भरा एक नीला बैग भी वहीं फेंक दिया। (Pali News)बच्चे वहां बेसहाय चीखते-चिल्लाते रहे, लेकिन निर्दयी लोग उन्हें छोड़कर चले गए। करीब 15-20 मिनट तक बच्चे रोते रहे, फिर आसपास के ग्रामीणों ने उन्हें देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की

सूचना मिलने के बाद सोजत रोड थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चों को सोजत रोड सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस को घटनास्थल पर एक नीला बैग मिला, जिसमें बच्चों के कपड़े रखे थे। पुलिस ने बैग और बच्चों के कपड़ों की जांच की तो शर्ट की कॉलर पर 'श्रीफलोदी 28 गारमेंट कोटा' और एक फोन नंबर लिखा मिला। अब पुलिस इस सुराग के आधार पर इलाके के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है और टेंपो की पहचान करने की कोशिश कर रही है।

पैरालाइज हैं दोनों मासूम

बच्चों का इलाज कर रहे डॉ. मनोहर सीरवी ने बताया कि दोनों बच्चे दिव्यांग हैं। उनके हाथ-पैर पैरालाइज हैं और वे देख भी नहीं सकते। 3 साल की बच्ची बीमार है, जबकि 2 साल का बच्चा थोड़ा ठीक है। फिलहाल दोनों बच्चे अस्पताल में सुरक्षित हैं और डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है। पुलिस अब इन मासूमों के परिजनों की तलाश में जुट गई है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर इतनी बेरहमी से बच्चों को क्यों छोड़ा गया?

यह भी पढ़ें: सत्ता और विपक्ष के गतिरोध में फंसे स्पीकर! कौन है 5 बार के विधायक वासुदेव देवनानी?

यह भी पढ़ें: Tonk: टोंक में स्कूल जा रही लड़की से गैंगरेप…वीडियो भी बनाया ! दरिंदे बोले- किसी को बताया तो वायरल कर देंगे

Tags :
CCTV footage examinationChild Welfare RajasthanDisabled children abandonedDisabled Kids AbandonedHumanity shamedInnocent kids left on roadleatest pali newsOrphaned children casePali newspali news in hindiPali News RajasthanRajasthan Crime NewsRajasthan police investigationदिव्यांग बच्चों को छोड़ापाली न्यूजपाली न्यूज राजस्थानमानवता शर्मसारराजस्थान पुलिससीसीटीवी फुटेज जांच
Next Article