Pali News: मां के सामने गई मासूम की जान, ड्राइवर की लापरवाही से बस के नीचे आया मासूम
Pali News: पाली। किसी भी मां के लिए सबसे ज्यादा इस दुनिया में कुछ है तो वो है उसकी संतान। एक मां अपने बच्चों पर कभी आंच तक नहीं आने देती। लेकिन पाली से एक दुखद घटना सामने आई है। एक मां के सामने ही उसके बच्चे की मौत हो गई, जिसे देख वह बेहताशा हो गई। मां ने महज 10 दिन पहले जिस राजकुमार बेटे को स्कूल भेजा था। उसे स्कूल में आने जाने के लिए बस की व्यवस्था भी की। लेकिन, उसी स्कूल की बस ने मां के सपनों को अपनी आंखों के सामने ही कुचल दिया। बदहवास हुई मां अपने बेटे के शव को देख कई बार होश खो बैठी। इस हादसे से पूरे गांव में गम का माहौल बना दिया।
बस से उतरकर मां की ओर दौड़ा बेटा:
बता दें कि हादसा पाली के रोहट तहसील के सोनाई लाखा गांव का है। यहां के हड़मानराम पटेल मोरिया का बेट दस दिन पहले ही स्कूल में जाना स्टार्ट किया था। पुलिस ने बताया कि कार्तिक गांव के ही एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ता था। स्कूल बस से उतरकर वह मां की ओर दौड़ा। इसी दौरान ड्राइवर ओम सिंह ने बस स्टार्ट कर दी और आगे बढ़ा दी। इससे मासूम बस के नीचे आ गया जिससे उसकी हालत काफी गंभीर हो गई। परिजन मासूम को हॉस्पिटल ले गए लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
सबसे छोटा था कार्तिक:
आर्यन चार भाई-बहनों में सबसे छोटा था। 10 दिन पहले ही उसने स्कूल जाना शुरू किया था। वह भी स्कूल जाने से काफी खुश था और स्कूल से वापस आने के टाइम पर उसकी मां गेट पर ही खड़ी रहकर उसका इंतजार करती थी। मां को देखते ही कार्तिक दौड़ कर उसके पास जाता था। कार्तिक दौड़ कर मां के पास जा रहा था कि इसी दौरान बस ड्राइवर ने उसे चपेट में ले लिया। घटना के बाद से मासूम की मां लीला देवी का रो-रो कर बुरा हाल है। उसे अब भी यकीन नहीं हो रहा कि उसकी आंखों के सामने उसके लाड़ले को स्कूल बस ने कुचल दिया और वह कुछ नहीं कर पाई। वह बार-बार कार्तिक का नाम लेकर रो रही है। बोलती है कि मेरा बेटा कार्तिक कहां है उसे लेकर आओ। परिवार ही नहीं बल्कि पूरे गांव में मातम का माहौल बना हुआ है।
यह भी पढ़े- Ajmer News: विदेशी महिला के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी वकील को लगी गोली, जानिए आखिर क्या है मामला...
.