• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Pali: आज पाली बंद...पंडित ओमदत्त दवे पर हमले के बाद फूटा ब्राह्मण समाज का गुस्सा

पाली में प्लॉट विवाद में पंडित ओमदत्त दवे पर हमले के मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने के विरोध में पाली के बाजार बंद रहे।
featured-img

Pali Crime News: राजस्थान के पाली जिले में आज बाजार बंद रहे। ब्राह्मण समाज की ओर से कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन भी किया गया। (Pali Crime News)जिसके जरिए पंडित ओमदत्त दवे पर जानलेवा हमला करने वाले बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग की गई। लोगों का कहना है कि पंडित ओमदत्त पर बदमाशों ने जानलेवा हमला किया था, मगर अभी तक पुलिस मुख्य आरोपी को नहीं पकड़ पाई है, जिससे समाज के लोगों में आक्रोश है।

हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग पर बाजार बंद

पाली में पंडित ओमदत्त दवे पर जानलेवा हमला करने वाले मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से ब्राह्मण समाज आक्रोशित है। आज ब्राह्मण समाज की ओर से कलेक्ट्रेट का घेराव कर मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी की मांग दोहराई गई। इस दौरान ब्राह्मण समाज के आह्वान पर शहर के बाजार भी पूरी तरह बंद रहे। सर्व ब्राह्मम समाज की ओर लोगों ने विरोध प्रदर्शन कर जानलेवा हमले के मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर नाराजगी जताई।

प्लॉट विवाद में हुआ था ओमदत्त दवे पर हमला

शहर में पंडित ओमदत्त दवे कुछ दिन पहले सुंदरकांड का पाठ कर रहे थे। इसी दौरान कुछ लोगों ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि पंडित ओमदत्त दवे के पास एक प्लॉट है, आरोपी उस प्लॉट पर कब्जा करना चाहते हैं। इसी लिए पंडित ओमदत्त दबे पर हमला किया गया। जिसमें ओमदत्त गंभीर रुप से घायल हो गए। इस मामले में पुलिस ने कुछ बदमाशों को गिरफ्तार किया है। मगर लोग मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से आक्रोशित हैं।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष भी कर चुके मुलाकात

लोगों का कहना है कि पंडित ओमदत्त दवे पर हमला करने के मुख्य आरोपी को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर रही है। अन्य सह आरोपियों को ही पकड़ा जा रहा है। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले जब यह मामला सामने आया था। तब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ और मंत्री जोगाराम कुमावत भी यहां पहुंचे थे और अस्पताल में ओमदत्त दबे से मुलाकात की थी।

यह भी पढ़ें: Rajasthan: जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए राजस्थान के अग्निवीर जितेंद्र सिंह, 6 महीने बाद मिला शहीद का दर्जा

यह भी पढ़ें: राजस्थान में प्रदूषण के चलते खैरथल-तिजारा में स्कूलों की छुट्टी, सर्दी ने भी दिखाए तेवर...अगले 4 दिन में और बढ़ेगी सर्दी 

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो