• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Pali: कमरे में अंगीठी जलाकर सोने से माता-पिता की मौत हुई...तो मामा कैसे बच गया ? दंपत्ति की मौत पर उठे सवाल

पाली में सर्दी से बचने के लिए कमरे में अंगीठी जलाकर सोने से दंपत्ति की मौत हो गई। मगर अब इस मामले में नया मोड आ गया है।
featured-img

Pali Accident News: राजस्थान के पाली में सर्दी से बचने के लिए कमरे में अंगीठी जलाकर सो रहा एक दंपत्ति मौत की नींद सो गया। (Pali Accident News) मगर अब दंपत्ति की मौत पर सवाल उठ रहे हैं। दंपत्ति के बेटे का आरोप है कि कमरे में मां-पिताजी के साथ मामा भी सो रहा था। अगर दंपत्ति की मौत जहरीली गैस के धुएं की वजह से दम घुटने से हुई तो मामा कैसे बच गया ?

अंगीठी जलाकर सोए...दंपत्ति की मौत

यह घटना पाली के रामलीला मैदान इलाके के शहीद नगर की बताई जा रही है। जहां घेवरदास, उनकी पत्नी इंदा और इंदा का रिश्ते में भाई सुंदर कमरे में सो रहे थे। सर्दी से बचाव के लिए तीनों ने कमरे में अंगीठी जला रखी थी। गेट- खिडकी बंद थे। सुबह जब परिजनों ने कमरा खोला तो घेवरदास और उनकी पत्नी इंदा बेहोश मिले। परिजन तुरंत दोनों को अस्पताल लेकर पहुंचे, मगर डॉक्टर्स ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया।

जहरीली गैस से मामा कैसे बच गया?

इस मामले में दंपत्ति की मौत के बाद उनके बेटे ने सवाल उठाए हैं। बेटे का कहना है कि कमरे में उसकी मां और पिता के साथ रिश्ते का मामा भी सोया हुआ था। अगर अंगीठी के जहरीले धुएं से दंपत्ति की मौत हुई है, तो फिर मामा को उस जहरीली गैस से कोई फर्क कैसे नहीं पड़ा। बेटे ने जादू टोने के चक्कर में हत्या की आशंका व्यक्त की है। जिसके बाद अब पुलिस इस एंगल से भी मामले की जांच कर रही है।

मामा लाया था पूजा का सामान !

पुलिस का कहना है कि दंपति के बेटे की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। मृतका के भाई से भी पूछताछ की गई है। DSP देरावर सिंह के मुताबिक मृतका के भाई का कहना है कि उसकी बहन अक्सर बीमार रहती थी। इसलिए उसके बुलाने पर ही वह पाली आया था और पूजा पाठ का सामान लाया था। मगर पूजा से पहले ही बहन की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: Jhalawar: जानलेवा लापरवाही ! खेत में खेल रहे बच्चों पर गिरी हाइटेंशन बिजली लाइन...दो बच्चों की दर्दनाक मौत

यह भी पढ़ें: नए जिले खत्म करने से आक्रोश...शाहपुरा में बाजार बंद, सांचौर में पूर्व मंत्री बोले- सलूम्बर जिला तो सांचौर क्यों नहीं ?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो