राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Pakistani Resident in Barmer: प्रेमिका के घरवालों से बचकर भाग रहा था, गलती से सीमा पार कर पहुंच गया भारत, अब BSF की गिरफ्त में

Pakistani Resident in Barmer: भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पार से भारत पहुंचे युवक से पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ है। पूछताछ के बाद बीएसएफ ने पाकिस्तानी युवक को बाड़मेर पुलिस को सौंप दिया। अब बाड़मेर पुलिस के साथ कई सुरक्षा एजेंसियां...
06:28 PM Aug 27, 2024 IST | Ritu Shaw

Pakistani Resident in Barmer: भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पार से भारत पहुंचे युवक से पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ है। पूछताछ के बाद बीएसएफ ने पाकिस्तानी युवक को बाड़मेर पुलिस को सौंप दिया। अब बाड़मेर पुलिस के साथ कई सुरक्षा एजेंसियां युवक से पूछताछ कर रही है, जिसके के बाद उसने पूछताछ में बताया कि वह अपनी प्रेमिका के घरवालों से बचकर भाग रहा था और गलती से सीमा पार कर भारत पहुंच गया। एक युवती से उसका अफेयर था, लेकिन पकड़े जाने के बाद युवती के परिजन की डर से सीमा पार वो करके भारत आ गया।

पाकिस्तान के सिंध प्रांत कर रहने वाला है युवक

बाड़मेर एसपी नरेंद्र सिंह मीणा ने बताया, "युवक जगसी कोली (21) निवासी पाकिस्तान के सिंध प्रांत के थार पारकर जिले के आकली खारोड़ा का निवासी बता रहा है। इसका गांव भारतीय सीमा से 7 किलोमीटर दूर है। युवक का गांव में 17 साल की लड़की से अफेयर था, जो रिश्ते में चचेरी बहन लगती है।

घर से भागकर शादी करने का था प्लान

24 अगस्त की रात युवक अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा था। घर से भागकर शादी करने का प्लान था। लेकिन, युवती ने साथ चलने से इंकार कर दिया, जिससे दोनों के बीच विवाद हो गया। दोनों की आवाज सुनकर गर्लफ्रेंड के घर वाले जाग गए, जिसके बाद युवक डर से भाग निकला। रात के अंधेरे में भागते-भागते वह भारतीय सीमा और तारबंदी पार कर बाड़मेर के नवातला बाखासर गांव पहुंचा। भूख लगने से ग्रामीणों से खाना मांगा तो ग्रामीण को शक हुआ। उन्होंने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद युवक को गिरफ्तार कर लिया गया।

यह भी पढ़ें: टोंक के निवाई में प्रेमी जोड़े ने खाया जहर ! युवती की मौत, युवक की हालत गंभीर

Tags :
BarmerBarmer NewsPakistani citizen arrested in BarmerPakistani citizen crossed borderPakistani citizen entered IndiaPakistani Resident in BarmerRajasthanRajasthan Newsपाकिस्तानी नागरिक ने भारतीय सीमा पार कीपाकिस्तानी नागरिक भारतीय सीमा में घुसाबाड़मेरबाडमेर न्यूजबाड़मेर में पाकिस्तानी नागरिक गिरफ्तारराजस्थानराजस्थान न्यूज़
Next Article