"अनिरुद्ध आचार्य कहां मिलेंगे..." गूगल पर ढूंढकर गायब 15 साल का छात्र, जोधपुर पुलिस के फूले हाथ-पांव!
Pakistani Refugee Child Missing in Jodhpur: पाकिस्तान से धार्मिक वीजा पर जोधपुर पहुंचे सोढाराम का 15 वर्षीय बेटा सुरेश कुमार, जो चौथी कक्षा का छात्र है, 4 दिन पहले घर से लापता हो गया।(Pakistani Refugee Child Missing in Jodhpur) यह परिवार मई 2028 तक वीजा पर भारत में रह सकता है। बालक के अचानक लापता होने से परिवार के साथ पुलिस भी परेशान है।
घर से शाम को निकला, फिर नहीं लौटा
सुरेश कुमार 4 दिन पहले शाम करीब 6:30 बजे जोधपुर के गंगाना क्षेत्र स्थित घर से अकेला निकला था। जब देर रात तक वह घर नहीं लौटा, तो परिवार ने आसपास के इलाकों में उसकी खोज शुरू की। सुरेश का कोई पता नहीं लगने पर पिता सोढाराम ने राजीव गांधी थाना पहुंचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।
थाना अधिकारी सुरेश पोटलिया ने बताया कि सुरेश की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने कई बार सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन बालक का कोई सुराग नहीं लग पाया। मामले को गंभीरता से लेते हुए स्थानीय पुलिस के साथ सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट हो गई हैं।
यूट्यूब सर्च बना जांच का नया एंगल
पुलिस ने बताया कि सुरेश ने घर से निकलने से पहले यूट्यूब पर अनिरुद्ध आचार्य के बारे में सर्च किया था और उनकी लोकेशन मथुरा-वृंदावन जानने की कोशिश की थी। इस एंगल से जांच करते हुए जोधपुर पुलिस ने मथुरा की स्थानीय पुलिस को बच्चे की तस्वीर और जानकारी भेजी है।
सुरेश का परिवार 2023 में धार्मिक वीजा पर भारत आया था। परिवार की वीजा अवधि अभी शेष है, लेकिन बालक के लापता होने की वजह से पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां उनके बैकग्राउंड की जांच कर रही हैं।
कोई इनपुट नहीं, पुलिस का सर्च ऑपरेशन तेज
पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां सुरेश की तलाश में पूरी तरह से सक्रिय हैं, लेकिन अभी तक कोई इनपुट नहीं मिल पाया है। बालक की गुमशुदगी का मामला संवेदनशील होने के कारण पुलिस अब सर्च ऑपरेशन को और तेज कर रही है।
सुरेश कुमार के लापता होने से परिवार बेहद चिंतित है। स्थानीय पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां हर संभव प्रयास कर रही हैं ताकि बालक का जल्द से जल्द पता लगाया जा सके।
- (जोधपुर से पुनीत माथुर की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें: Rajasthan: आ रहा है राजस्थान का बजट सत्र...CM भजनलाल ने बजट के लिए की चर्चा, किस-किसने दिए सुझाव?
यह भी पढ़ें: “14 करोड़ सरपंच को दिए...आपके घर का पैसा है क्या..?” कलेक्टर के सामने राहुल कस्वां ने BDO की लगाई क्लास