राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Barmer: पाकिस्तान से बाड़मेर तक कैसे पहुंचा बैलून ? लिखा है- पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस

Pakistan Balloon Fell In Barmer: बाड़मेर। राजस्थान के बाड़मेर जिले में भारत- पाकिस्तान इंटरनेशनल बॉर्डर से कुछ दूरी पर पाकिस्तानी बैलून (Pakistan Balloon Fell In Barmer) मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने सुबह एयरोप्लेन की शेप वाला बैलून खेतों...
06:10 PM Sep 16, 2024 IST | Rajasthan First

Pakistan Balloon Fell In Barmer: बाड़मेर। राजस्थान के बाड़मेर जिले में भारत- पाकिस्तान इंटरनेशनल बॉर्डर से कुछ दूरी पर पाकिस्तानी बैलून (Pakistan Balloon Fell In Barmer) मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने सुबह एयरोप्लेन की शेप वाला बैलून खेतों में पड़ा देखा, तो तुरंत पुलिस को खबर दी। इसके बाद पुलिस ने बैलून को जब्त किया है। बैलून पर पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस लिखा हुआ है, हालांकि बैलून के साथ कोई संदिग्ध सामग्री बरामद नहीं हुई है।

जसवंत सिंह पुरा मोड पर मिला पाकिस्तान का बैलून

पाकिस्तान से आया एक बैलून राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में भारत पाकिस्तान इंटरनेशनल बॉर्डर से करीब 100 किलोमीटर दूरी पर स्थित जसवंत सिंह पुरा मोड पर मिला। सुबह ग्रामीण उधर से निकले तो ग्रामीणों की नजर बैलून पर पड़ी। ग्रामीणों ने नजदीक जाकर देखा तो बैलून पर पाकिस्तान लिखा हुआ था। कुछ उर्दू में भी लिखा था। माजरा भांपकर ग्रामीणों ने तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बैलून को बरामद किया।

बॉर्डर से इतनी दूर कैसे पहुंचा बैलून ? जांच जारी

पुलिस के मुताबिक ग्रामीणों की सूचना पर बैलून बरामद किया गया है। यह बैलून एयरो प्लेन की शेप में है, हालांकि गुब्बारे के साथ कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। गुब्बारे पर पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस और SGA लिखा हुआ है। हालांकि पहले भी पाकिस्तान की तरफ से कई बार गुब्बारे आए हैं, मगर वह बॉर्डर के आसपास के एरिया में मिले हैं। इस बार बॉर्डर से काफी दूर मिला है। ऐसे में सुरक्षा एजेंसी इस बात की जांच कर रहे हैं कि आखिर पाकिस्तान से गुब्बारा इतनी दूरी तय करके यहां तक कैसे पहुंचा?

यह भी पढ़ें :Tonk APRI Crisis: फारसी में भागवत...दुनिया की सबसे बड़ी कुरान...फिर बंद होने के कगार पर क्यों दुर्लभ ग्रंथों वाला शोध संस्थान?

यह भी पढ़ें :क्या डोटासरा और मीणा का 'साढू' रिश्ता है सियासी खेल का हिस्सा? जानिए इस नई सियासी कहानी की

Tags :
Barmer NewsPakistan Balloon Fell In BarmerRajasthan Newsपाकिस्तान का बैलून बाड़मेर में गिराबाडमेर न्यूजभारत- पाकिस्तान बॉर्डरराजस्थान न्यूज़
Next Article