Rajasthan Heatwave: चुरू में पारा 50 के पार, कोटा में दो दिन में 21 लोगों की मौत, नागौर में पानी के लिए हाहाकार..
Rajasthan Heatwave: जयपुर। राजस्थान में रिकॉर्ड गर्मी का प्रकोप डराने लगा है। कोटा में भी प्रचंड गर्मी पड़ रही है। सोमवार को प्रदेश में सबसे अधिक तापमान चुरू में रिकार्ड किया गया जो 50.5 डिग्री रहा। वहीं, जयपुर और आसपास के क्षेत्रों में यह अधिकतम तापमान 48.2 डिग्री रिकॉर्ड हुआ।
इसी बीच प्रदेश में गर्मी से बड़ी संख्या में मौतें होने की बात भी सामने आ रही है। एमबीएस और मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी से आएं मौत के आंकड़े चौंका रहे हैं। इन आंकड़ों के अनुसार पिछले दो दिनों में करीब 21 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि मृतकों में अधिकतर लावारिस हैं।
मृतकों में अधिकतर लावारिस
कोटा में दो दिन में करीब 21 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि मृतकों में अधिकतर लावारिस हैं। इनमें स्टेशन क्षेत्र में भीख मांगने वाले शामिल हैं। सोमवार दोपहर एमबीएस में 12 और मेडिकल कॉलेज के मुर्दाघर में 9 शव थे। पुलिस ने दोनों अस्पतालों में 7 का पोस्टमार्टम करवाया है।
मेडिकल कॉलेज फॉरेंसिक विभागाध्यक्ष डॉ. अशोक मूंदड़ा ने मीडिया को बताया कि एमबीएस की मोर्चरी में 6 से 8 शव सामान्य दिनों में जाते हैं। इनके अज्ञात होने पर 48 घंटे बाद में पोस्टमार्टम कर देते हैं। आज कुछ पीएम किए है। जिनकी मौत का कारण तापघात नहीं है।
राजाराम कर्मयोगी का बयान
कर्मयोगी संस्थान के संचालक राजाराम कर्मयोगी ने कहा वह पिछले 24 सालों से लावारिस शवों के अंतिम संस्कार की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। आज तक किसी भी गर्मी के मौसम में ऐसा दौर नहीं देखा। जब एक दिन में इतनी लावारिस लोगों की मौतें हो रही है।
यहां पिछले दो दिन में 21 लावारिस लोगों की मौत हुई। जिनमें से सोमवार को 11 शव का अंतिम संस्कार किया। आज सुबह 11 बजे तक 7 शव के अंतिम संस्कार की तैयारी की है। एक के बाद एक थाने से फोन आ रहे हैं। कोटा कलेक्टर डॉ रविंद्र गोस्वामी ने कहा बिना पोस्टमार्टम के मौतों को लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता है।
महिला अस्पताल का निरीक्षण
टोंक में भीषण गर्मी और हीटवेव को देखते हुए कलेक्टर डॉ सौम्या झा ने महिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया है। जहां उन्हें गंदगी समेत अन्य कई अव्यवस्थाएं देखने को मिली है। जिसपर कलेक्टर ने नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को फटकार लगाई है।
कलेक्टर वैसे तो अस्पताल में हीटवेव के को लेकर इंतजाम देखने पहुंची थी। वहां पर इस तरह की व्यवस्थाएं देख भड़क गई। डॉ सौम्या झा ने वार्डों में भर्ती महिलाओं से बातचीत कर अस्पताल (Rajasthan Heatwave) की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। तो कई चौंकाने वाली जानकारी होती है।
Congress के पूर्व मंत्री #Shantidhariwal का आरोप #heatwave से हुई मौतों के आकड़ें छुपा रही #bhajanlalgovernment ...#congress #rajasthannews #bhajanlalsharmacm #shantidhariwal #rajasthanfirsthttps://t.co/R4ZYHlXfo8
— Rajasthan First (@Rajasthanfirst_) May 29, 2024
चोरी और डॉक्टर की शिकायत
कलेक्टर से निरीक्षण के दौरान अस्पताल में मौजूद लोगों ने चोरी की वारदातों (Rajasthan Heatwave) और डॉक्टर के राउंड पर नहीं आने की शिकायत की है। कलेक्टर ने माना अस्पताल में कमिया है। फिलहाल गर्मी और हीटवेव को देखते हुए व्यवस्था दुरुस्त की जा रही हैं।
कलेक्टर ने बताया जिले में एसडीएम और तहसीलदार को अस्पतालों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। वहीं भीषण गर्मी में बिजली और पानी के लिए शहरी और ग्रामीण इलाकों (Rajasthan Heatwave) से मिल रही शिकायतों का जल्द निस्तारण किया जा रहा है।
जोधपुर में हीटवेव का कहर जारी
जोधपुर में आसमान से अंगारे बरस रहे हैं। सड़कों पर चलना तो दूर घर से बाहर निकलना मुश्किल हो चुका है। अति आवश्यक काम होने पर ही लोग दोपहर में घर से बाहर निकल रहे है। वह भी पूरे ऐतियात के बाद लोगों का कहना है। कि उन्होंने इतनी गर्मी पहले कभी नहीं देखी थी।
बता दें कि पिछले कई दिनों से जोधपुर में हीटवेव चल रही है। इसके चलते तापमान 45 डिग्री से ऊपर बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ और दिनों तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा और हीटवेव का कहर जारी रहेगा। अब उम्मीद इंद्रदेव से है। कि कब मौसम पलटे और अमृत बादल से बरसने लगे।
जनता पेयजल के लिए जूझी
भीषण गर्मी से त्रस्त नागौर की जनता पेयजल के लिए जूझ रही है। हर तरफ पेयजल की किल्लत को लेकर घमासान मचा हुआ है। कोई तालाब का गंदा पानी छानकर पी रहा है। तो कोई अधिकारियों के चक्कर लगाकर पानी के लिए अरदास लगा रहा है।
नागौर शहर के निकटवर्ती बासनी इलाके की महिलाएं और रातंडा गांव के ग्रामीणों ने पानी की समस्या से दुखी होकर कलेक्ट्रेट पहुंचकर पीड़ा बताई और समाधान की फरियाद की है। बासनी से आई महिलाओं और रातंडा से आए ग्रामीणों ने अतिरिक्त जिला कलक्टर चंपालाल जीनगर से मुलाकात कर ज्ञापन दिया और पेयजल समस्या के बारे में जानकारी दी।
पानी की लगातार बढ़ती डिमांड
इस समय नागौर में पानी की डिमांड अपने चरम पर पहुंच चुकी है। इसके मुकाबले पर्याप्त आपूर्ति नहीं हो पा रही है। नागौर में बढ़ती गर्मी के बीच पानी की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है। जिला प्रशासन की ओर से पेयजल सप्लाई खानापूर्ति नजर आ रही है। बिजली कटौती से लोग परेशान है।
नागौर जिले में 225 एमएलडी पानी की जरूरत होती है। इसके मुकाबले विभाग की ओर से 200 एमएलडी पानी लोगों को दिया जा रहा है। नागौर में तालाबों और अन्य स्रोतों में लगातार पानी घट रहा है। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के मिस मैनेजमेंट के कारण नागौर शहर समेत पूरे जिले में पेयजल संकट छाया हुआ है।
रेडक्रास सोसाइटी ने की पहल
इन दिनों पड़ रही भीषण गर्मी से आमजन परेशान हैं। मंगलवार को चूरू का अधिकतम तापमान 50.5 डिग्री दर्ज किया गया। प्रचंड गर्मी के मौसम को देखते हुए इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी की चूरू जिला इकाई ने भी पहल की। इसके अध्यक्ष जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी द्वारा दानदाताओं के सहयोग से जिला मुख्यालय के मुख्य स्थानों पर छाया की व्यवस्था की गई।
जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने बताया कि जिला मुख्यालय पर कलक्ट्रेट पार्क, कलक्ट्रेट भवन, पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं डीओआईटी कार्यालय, कोर्ट कैंपस, बार रूम, तहसील कार्यालय, अग्रसेन नगर रेल्वे क्रॉसिंग, पूनिया कॉलोनी रेल्वे क्रॉसिंग, डीबी अस्पताल, ओम कॉलोनी रेल्वे क्रॉसिंग, गढ़ स्थित सिटी डिस्पेंसरी, सुभाष चौक पर बगड़िया गैस एजेंसी, सब रजिस्ट्रार एवं पारिवारिक न्यायालय सहित मुख्य स्थानों पर ग्रीन शेड की व्यवस्था की गई है।
उन्होंने बताया कि ग्रीन शेड की व्यवस्था करने में रामप्रसाद सराफ व सराफ फाउंडेशन कोलकाता ने इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी सदस्य जगदीश सराफ के माध्यम से, सुभाष मोदी खासोली, संदीप पाटील चूरू, शिवकुमार बगड़िया चूरू, मेघाराम गोदारा चूरू सहित अन्य ने सहयोग किया। जिला कलक्टर ने आमजन से तेज गर्मी के दौरान बचाव हेतु आवश्यक एहतियात बरतने की अपील की है।
यह भी पढ़े: सगाई समारोह में खाना खाने के बाद 4 लोगों की मौत, दो दर्जन से ज्यादा बीमार
यह भी पढ़े: डीडवाना में आठ लाख वर्ष पूर्व थे होमो इरेक्टस ! इस 16R क्षेत्र को जिओ पार्क...
.