Operation Black Thunder : सरकार का डॉक्टर्स को फरमान, एक से ज्यादा जगहों पर प्रैक्टिस करते मिले तो रजिस्ट्रेशन होगा रद्द
Operation Black Thunder : अलवर। भजन लाल सरकार अब राज्य की चिकित्सा व्यवस्था को पटरी पर लाने में जुट गई है। इसको लेकर राज्य सरकार ने डॉक्टर्स के क्रिया कलापों पर नजर रखनी शुरू कर दी है। अब रजिस्टर्ड डॉक्टर्स कई अस्पतालों में कार्य करते नजर आए तो सरकार कार्रवाई करेगी।
राज्य में चल रहा ऑपरेशन ब्लेक थंडर
चिकित्सकों की लापरवाही की खबरों के बीच राज्य सरकार ने कठोर कदम उठाते हुए राज्य में ऑपरेशन ब्लैक थंडर शुरू किया है। इसके तहत सभी जिलों के सीएमएचओ से ऐसे डॉक्टर्स की सूची मांगी गई है, जो एक अस्पताल के अलावा अन्य अस्पतालों में भी सेवा दे रहे हैं।
मेडिकल प्रेक्टिशनर होगी धर पकड़
ऑपरेशन ब्लैक थंडर के माध्यम से राज्य सरकार मेडिकल प्रेक्टिशनर पर भी कार्रवाई करने जा रही है। अलवर के सीएमएचओ योगेंद्र शर्मा ने बताया कि कई चिकित्सक ऐसे हैं जो दिन में चार से पांच अस्पतालों में सेवा दे रहे हैं। ऐसे में पूरे दिन में एक अस्पताल में ऐसे डॉक्टर दो से तीन घंटे का समय ही दे पाते हैं, इन डॉक्टर्स की सूची मांगी गई है। इनकी अनुपस्थिति में मेडिकल प्रेक्टिशनर लोगों को बेवकूफ बनाते हैं, इन पर कार्रवाई होगी। कार्रवाई की खबर से मेडिकल प्रेक्टिशनर में हड़कंप मच गया है।
ये हैं नियम
राजस्थान मेडिकल काउंसिल के नियमों के अनुसार एक डॉक्टर अधिकतम दो अस्पतालों में सेवा दे सकता है, लेकिन फिलहाल डॉक्टर्स से लेकर अस्पतालों तक में नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। अब ऐसे डॉक्टर्स और अस्पतालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। ऐसे डॉक्टर्स तो नपेंगे ही साथ ही अस्पतालों का लाइसेंस रद्द भी किया जाएगा।
लैब पर भी होगी कार्रवाई
सीएमएचओ शर्मा ने बताया कि इस विशेष ऑपरेशन के तहत ऐसी लैब्स पर भी कार्रवाई की जाएगी, जिनमें ना तो कोई लैब टेक्नीशियन है और ना ही कोई रेडियोग्राफर। ऐसे में इन लैब्स को बंद करवाने के साथ ही संचालकों पर भी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें : Amit Shah Fake video case अमित शाह के फेक वीडियो मामले में बड़ा एक्शन, झारखंड कांग्रेस के एक्स अकाउंट पर लगी रोक
यह भी पढ़ें : Loksabha2024 BSP Delhi Candidate: दिल्ली में मायावती ने उतारे अपने उम्मीदवार, अब त्रिकोणीय होगा मुक़ाबला?
यह भी पढ़ें : Election Commission Action On KCR: नियमों को लेकर चुनाव आयोग सख्त, अब पूर्व सीएम केसीआर पर 48 घंटे का प्रतिबंध...