सचिन पायलट के जन्मदिन पर की गौसेवा, बूंदी विधायक ने गौशाला के लिए 10 लाख की मदद का किया ऐलान
Bundi News: बूंदी। कांग्रेस केे राष्ट्रीय महासचिव और राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के जन्मदिन पर बूंदी में नैनवा रोड पर बड़ा रामद्वारा गौशाला में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा ने गौशाला के लिए विधायक कोष से 10 लाख रुपए देने का ऐलान किया।
बड़ी रामद्वारा गौशाला में मनाया पायलट का बर्थडे
कांग्रेस नेता सचिन पायलट के जन्मदिन के मौके पर शनिवार को बूंदी की बड़ी रामद्वारा गौशाला में गौवंश को हरा चारा और गुड खिलाया गया। पायलट समर्थकों ने गायों की सेवा भी की। इस मौके पर विधायक हरिमोहन शर्मा ने विधायक कोष से 10 लाख रुपए से गौशाला में टीनशेड निर्माण करवाने की घोषणा की। (Bundi News)
विधायक बोले- पायलट पार्टी के लिए संघर्षरत
विधायक हरिमोहन शर्मा ने कहा कि सचिन पायलट हमेशा पार्टी के लिए संघर्षरत रहते हैं। उनके पिता स्वर्गीय राजेश पायलट भी एक किसान नेता थे, जो गोवंश से काफी लगाव रखते थे। पूर्व सांसद रामनारायण मीणा ने कहा कि सचिन पायलट हमेशा से ही किसानों के लिए संघर्ष करते आ रहे हैं और धरातल पर रहते हुए सभी जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं को साथ लेकर हमेशा संघर्ष करते रहते हैं।
प्रहलाद गुंजल ने दी पायलट को बधाई
कोटा बूंदी कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल ने भी सचिन पायलट को जन्मदिन की बधाई देते हुए ईश्वर से उनकी दीर्घायु की कामना की। बड़ा रामद्वारा गौशाला के अध्यक्ष आत्माराम महाराज ने बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा का गौशाला में टीनशेड बनवाने की घोषणा करने पर आभार जताया।
जन्मोत्सव में जुटे पायलट समर्थक
कार्यक्रम में कोटा- बूंदी लोकसभा क्षेत्र से पूर्व सांसद रामनारायण मीणा, पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता प्रहलाद गुंजल, PCC सदस्य सत्येश शर्मा, शहर कांग्रेस अध्यक्ष शैलेश सोनी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बूंदी के अध्यक्ष रामकरण मीणा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी तालेड़ा के अध्यक्ष प्रेम शंकर राठौर, नगर परिषद के उपसभापति लटूर भाई, हिंडोली की पूर्व प्रधान ममता गुर्जर, वरिष्ठ पार्षद टीकम जैन और पूर्व जिला परिषद सदस्य महावीर मीणा, पूर्व प्रधान भगवान नुवाल, बाबू लाल गुर्जर, चेतराम मीना, अनिल गुर्जर वह अन्य कांग्रेस पदाधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : राजस्थान में पुलिस भी नहीं सुरक्षित! महिला SHO को बदमाशों ने घेरा...थाने में मदद मांगी तो फोन नहीं उठाया
यह भी पढ़ें : IAS टीना डाबी ने संभाला बाड़मेर कलेक्टर का पद, जैसलमेर के बाद दूसरी बार मिली जिले की कमान