Om Birla Visit Kota: एक पेड़ मां के नाम अभियान पर ओम बिरला का बड़ा बयान, पेड़ लगाने के बाद हर व्यक्ति को लेना होगा ये संकल्प
Om Birla Visit Kota कोटा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देशभर में एक पेड़ मां के नाम अभियान जोर-शोर से जारी है। इस अभियान के तहत राजस्थान के कोटा-बंदी में भी 11 लाख पेड़ लगाने का संकल्प लिया गया है। इस अभियान के लिए बुधवार को रामगंजमंडी विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने लोगों से खास अपील की।
केवल पेड़ लगाना ही नहीं, संरक्षण भी जरूरी- ओम बिरला
एक पेड़ मां के नाम अभियान में पहुंचे ओम बिरला ने कहा, "आज जो हम पेड़ लगाएंगे वह पेड़ 5-10 साल बाद कोटा शहर को हरा भरा कर देगा। केवल पेड़ लगाना ही नहीं, बल्कि पेड़ को पालना, उसका संरक्षण करना भी जरूरी है। हर व्यक्ति यदि जीवन में संकल्प ले कि 'एक पेड़ मां के नाम' लगाकर उस पेड़ को पालकर बड़ा भी करना है। हमें जलवायु के प्रति गंभीर होना होगा। पेड़ लगाने से आने वाले समय में हमारी कई पीढ़ियों को होगा।"
आपके सपनों को पूरा करना मेरा संकल्प- ओम बिरला
रामगंजमंडी स्थित कृषि उपज मंडी में आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह में बिरला ने कहा कि रामगंजमंडी परिवार का प्यार हमेशा मुझे मिला है, इसे मैं कभी भूल नहीं सकता अब आपके सपनों को पूरा करना ही मेरा संकल्प है। अनन्तपुरा से लेकर पहुंचने तक ओम बिरला को 64 किमी के रास्ते रास्ता तय करने में 10 घंटे से ज्यादा का वक्त लग गया। इस दौरान शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, विधायक कल्पना देवी, जिलाध्यक्ष प्रेम गोचर, राकेश जैन सहित बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
स्टोन की चमक और धनिए की महक से देश-दुनिया में पहचान
ओम बिरला ने कहा, "मेरी कोशिश रहेगी कि हमेशा की तरह यहां की जनता के सुख-दुख में भागीदार बनूं। मुझे विश्वास है कि हम सभी मिलकर स्टोन की चमक और धनिए की महक से देश-दुनिया में पहचान बनाने वाले इस क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के साथ हर जरूरतमंद वर्ग के उत्थान एवं समृद्धि के लिए कार्य करेंगे।"
ओम बिरला ने किए आलनिया-गोपालपुरा माताजी के दर्शन
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने आलनिया स्थित नाहरी सिंही माता मंदिर और गोपालपुरा बिजासन माताजी मंदिर में दर्शन कर क्षेत्रवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की। गोपालपुरा माताजी मंदिर में यहां स्थानीय निवासियों से स्पीकर बिरला को मुख्य सड़क से मंदिर तक जर्जर सड़क की समस्या बताई, इस पर बिरला ने मौके पर ही अधिकारियों को सड़क निर्माण के प्रस्ताव बनाने के लिए निर्देश दिए।
जिला स्तरीय अस्पताल स्थापित करने का आश्वासन
इसके साथ ही ओम बिरला ने कहा, "जल्द से जल्द जिला स्तरीय अस्पताल स्थापित करेंगे, ताकि रामगंजमंडी के लोगों को इलाज के लिए कोटा या झालावाड़ तक नहीं भटकना पड़े। बहुत दिनों बाद वह समय आया है जब केंद्र और राज्य दोनों में एक ही दल की सरकार है। अब विकास के अधूरे काम डबल स्पीड से पूरे किए जाएंगे। दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे का निर्माण पूरा होने के बाद रामगंजमंडी में विकास के नए आयाम स्थापित होंगे।"
ये भी पढ़े: Rajasthan By Election: पांच सीटों पर उपचुनाव को लेकर एक्शन में आए सीपी जोशी, आसान नहीं है बीजेपी की राह
ये भी पढ़ें: Kota Dussehra Mela: राजस्थान के दशहरा मेला पूजन में नहीं पहुंचे दक्षिण कोटा मेयर, कांग्रेस ने काटा बवाल