राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Bundi: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की बूंदी में टी- पार्टी ! पर्यटन विकास के लिए लोगों से की खास अपील

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बूंदी का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने लोगों के साथ चाय पीते हुए शहर के विकास पर चर्चा की।
12:00 PM Dec 08, 2024 IST | newrajrhb@gmail.com

Om Birla Visit Bundi: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आज बूंदी का दौरा किया। उन्होंने लोगों के साथ बैठकर चाय पी और शहर के विकास पर चर्चा की। (Om Birla Visit Bundi) इस दौरान ओम बिरला ने बूंदी के पर्यटन विकास के लिए सरकार की ओर से किए जा रहे प्रयासों के बारे में लोगों को बताया। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से एक खास अपील भी की, जिससे बूंदी में बड़ी संख्या में पर्यटक आएं।

बूंदी के लोगों के साथ बिरला की टी पार्टी

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला आज जयपुर जाते समय कुछ देर के लिए अपने संसदीय क्षेत्र बूंदी में रुके। उन्होंने नवल सागर झील के किनारे लोगों के साथ चाय पीते हुए चर्चा की। इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष और कोटा-बूंदी से भाजपा सांसद ओम बिरला ने कहा कि बूंदी से मेरा पुराना नाता है। बचपन से ही बूंदी से काफी जुड़ाव रहा है। ऐसे में यहां का विकास कराना मेरी पहली प्राथमिकता है। लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने लोगों को बूंदी के विकास के लिए सरकार की ओर से किए जा रहे विकास कार्यों के बारे में भी जानकारी दी। इससे पहले उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनीं, अधिकारियों को जनसमस्याओं के समाधान के निर्देश दिए।

बूंदी के लोगों से बिरला की खास अपील

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि बूंदी में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बुनियादी सुविधाओं के विकास पर सरकार का फोकस है। जिससे बूंदी में पर्यटकों को सभी अत्याधुनिक सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने कहा कि बूंदी ऐतिहासिक धरोहरों और अध्यात्म की धरती है। बिरला ने बूंदी के लोगों से खास अपील करते हुए काह कि आप सभी की यह सामूहिक जिम्मेदारी होनी चाहिए कि शहर को साफ-सुथरा रखें, जिससे यहां बड़ी संख्या में पर्यटक आ सकें और देश- विदेश में बूंदी की महिमा फैल सके।

नवल सागर झील का जल्द होगा कायाकल्प

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि आगामी दिनों में रामगढ अभ्‍यारण्‍य से बूंदी में पर्यटन गतिविधियां बढ़ेंगी।नवल सागर झील के संरक्षण को लेकर भी नगर परिषद की ओर से विशेष कार्य योजना तैयार की जा रही है। बिरला ने कहा कि बूंदी शहर के लोगों से चर्चा में यह बात निकल कर आई है कि नवल सागर झील में गिरने वाले गंदे नाले बंद किए जाएं।  इसलिए सबसे पहले यही काम होगा, इसके बाद आने वाले दिनों में झील का कायाकल्प होगा।

यह भी पढ़ें:केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का जोधपुर दौरा...BSF के कार्यक्रम में पहुंचे, सरदार पटेल की मूर्ति का करेंगे अनावरण 

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी का जयपुर दौरा...कांग्रेस के ट्रेनिंग कैम्प में देशभर के नेताओं से मिलेंगे, राजस्थान के नेताओं को नो एंट्री !

Tags :
Bundi newslok sabha speaker om birlaOm Birla Visit BundiRajasthan NewsRamgarh Tiger Reserveओम बिरला का बूंदी दौरानवल सागर झील बूंदीबूंदी न्यूज़राजस्थान न्यूज़रामगढ़ टाइगर रिजर्व बूंदीलोकसभा स्पीकर ओम बिरला
Next Article