राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

आजादी के 70 साल बाद भी डीग के नगला खमान गांव में सड़क तक नहीं, मुश्किल डगर से कैसे करें सफर?

Rajasthan News Deeg: मुकेश कुमार शर्मा. डीग। देश भले ही चांद पर पहुंच गया है, मगर भरतपुर के पास डीग जिले में एक गांव ऐसा है। जिसमें सड़क तक नहीं बन पाई है। गांव के लोगों का कहना है कि...
02:11 PM Sep 08, 2024 IST | Rajasthan First

Rajasthan News Deeg: मुकेश कुमार शर्मा. डीग। देश भले ही चांद पर पहुंच गया है, मगर भरतपुर के पास डीग जिले में एक गांव ऐसा है। जिसमें सड़क तक नहीं बन पाई है। गांव के लोगों का कहना है कि अब तो सड़क निर्माण का इंतजार करते करते उनकी आंखें थक गई हैं।

आजादी के 70 साल बाद भी गांव में सड़क नहीं

आजादी के 7 दशक बाद भी भरतपुर के पास डीग जिले का नगला खमान गांव मूलभूत सुविधाओं का इंतजार कर रहा है। 500 लोगों की आबादी वाले इस गांव में बाकी सुविधाएं तो दूर की बात है, सड़क तक नहीं बनी है। जिसकी वजह से गांव के लोगों को आने- जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। खासतौर से बुजुर्ग और बच्चों को सड़क के अभाव में आवागमन में मुश्किल होती है।

3 गांवों के लिए सड़क, नगला खमान में नहीं

नगला खमान के ग्रामीणों के मुताबिक डीग जिले की इकलेरा ग्राम पंचायत में 4 गांव इकलेरा, नंगला मोती उर्फ पटपरगंज, नंगला खमान और मालीपुरा शामिल हैं। इन 4 गांवों में 3 गांव इकलेरा, नंगला मोती उर्फ पटपरगंज, मालीपुरा के लिए पक्की सड़क बनी हुई है, लेकिन नंगला खमान गांव के लिए जाने वाला रास्ता आज भी कच्चा है।(Rajasthan News Deeg)

बारिश के मौसम में निकलना मुश्किल

ग्रामीणों का कहना है कि पटपरगंज से सिर्फ डेढ़ किलोमीटर दूरी पर बसे इस गांव के रास्ते पर आज तक पक्की सड़क नहीं बनाई गई है। अफसरों से लेकर नेताओं तक सबको शिकायत की, मगर कोई सुनवाई नहीं हुई। लोगों का कहना है कि बारिश के मौसम में तो इस रास्ते से निकला काफी जोखिम भरा रहता है।

सांसद संजना जाटव से भी लगा चुके हैं गुहार

गांव के लोगों का कहना है कि स्कूल के बच्चे भी इसी रास्ते से जाते हैं, कई बार वो फिसकर गिर जाते हैं। कुछ दिन पहले गांव में शादी थी, शादी में आए बारातियों का खराब रास्ते की वजह से गांव तक पहुंचना मुश्किल हो गया। इस समस्या को लेकर सांसद संजना जाटव से भी शिकायत की थी, उन्होंने आश्वासन भी दिया। मगर अभी तक कुछ हुआ नहीं।(Rajasthan News Deeg)

यह भी पढ़ें : ऋषि पंचमी पर पार्वती नदी में नहाने गईं 4 बच्चियां डूबीं, SDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

यह भी पढ़ें : गंगापुर से उसे विधायक बना दिया, जो कहता है आदिवासी हिंदू नहीं, इसलिए राजनीति में गिरावट आई- डॉ. किरोड़ी

Tags :
Bharatpur newsDeeg NewsRajasthan Latest NewsRajasthan Newsडीग न्यूजभरतपुर न्यूजराजस्थान की खबरेंराजस्थान न्यूज़
Next Article