RBSE 10th Result 2024 Topper Nidhi jain: सरकारी स्कूल में पढ़ीं Nidhi Jain ने किया 10वीं में राजस्थान टॉप, शिक्षा मंत्री करेंगे सम्मानित
RBSE 10th Result 2024 Topper Nidhi jain: बूंदी। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बुधवार को दसवीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया। 12वीं के बाद 10वीं के रिजल्ट ने एक बार फिर सबको चौंका दिया है क्योंकि दसवीं में भी बेटियों ने बाजी मारकर अपना और प्रदेश का नाम रोशन किया। इस वर्ष दसवीं का रिजल्ट 93.03 प्रतिशत रहा। 10वीं में लड़कों का रिजल्ट 92.64 प्रतिशत रहा तो वहीं छात्राओं का परिणाम 93.46 फीसदी रिजल्ट रहा। पिछली बार के मुकाबले इस बार परीक्षा परिणाम में करीब 3 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई। 10.39 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स में से बूंदी की निधि जैन (Nidhi Jain) ने सबसे ज्यादा नंबर हासिल कर दसवीं की परीक्षा में पूरे राजस्थान में टॉप किया।
सरकारी स्कूल में पढ़कर बनीं टॉपर
निधि जैन बूंदी जिले के अलोद स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्रा हैं। निधि ने 600 में से 598 नंबर लाकर प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया। निधि ने हिंदी, साइंस, सोशल साइंस और गणित में 100 में से 100 नंबर प्राप्त किए। वहीं, अंग्रेजी और संस्कृत में 99 नंबर मिले। रिजल्ट आने के बाद राजस्थान फर्स्ट की टीम निधि जैन (RBSE 10th Result 2024 Topper Nidhi jain) के घर पहुंची और उसकी सफलता के बारे में जाना। छात्रा बताती हैं कि सरकारी स्कूल में पिछले कुछ समय से पढ़ाई का स्तर सुधरा है। शिक्षक बच्चों की पढ़ाई पर अच्छे से ध्यान देते हैं।
निधि ने बताया कि वे रोजाना 8 से 10 घंटे की पढ़ाई करती थीं। इसी टाइम टेबल को उन्होंने साल भर निरंतर रखा और अपने लक्ष्य को हासिल किया। निधि बताती हैं कि परिजनों और टीचर्स ने उन्हें काफी मोटिवेट किया। टॉप करने के बाद से ही छात्रा के घर उत्सव का माहौल रहा। निधि जैन के घर बधाई देने वाले लगातार पहुंच रहे थे। एक समय तो ऐसा भी आया जब परीक्षा के कुछ दिन पहले (RBSE 10th Result 2024 Topper Nidhi jain) निधि डेंगू बुखार से पीड़ित हो गईं। हालांकि, बुखार की हालत में भी वह पढ़ाई करती रहीं।
शिक्षा मंत्री करेंगे सम्मानित
बूंदी की छात्रा निधि जैन को पूरे राजस्थान में पहला स्थान मिलने की जानकारी शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को मिली। मंत्री ने फोन कर छात्रा को बधाई दी। जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र व्यास ने बताया कि बोर्ड इतिहास में यह पहला अवसर है जब बूंदी से किसी विद्यार्थी ने राजस्थान में टॉप किया है। व्यास ने बताया कि निधी जैन (RBSE 10th Result 2024 Topper Nidhi jain) ने राजस्थान टॉप कर बून्दी जिले का गौरव बढ़ाया है।
इसके अलावा अलोद कस्बे की छात्रा सानिया बानो ने भी 98.17 प्रतिशत अंक लाकर जिले का मान बढ़ाया है। शिक्षा अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को अलोद कस्बे में नागरिक अभिनंदन होगा। इसमें शिक्षा मंत्री मदन दिलावर भी शिरकत करेंगे। दोनों छात्राओं के साथ अन्य जो भी विद्यार्थी ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किए हैं, उन्हें सम्मानित किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: Loksabha Election 2024 : दिल्ली की दौड़ में कौन अव्वल, बांसवाड़ा- डूंगरपुर सीट जीतेगी बाप या खिलेगा कमल ?
.