Udaipur: पत्नी से छेड़छाड़ के आरोप में भाई से नाराज युवक ने किया सुसाइड, वीडियो ने खोले चौंकाने वाले राज
Udaipur Suicide Case: उदयपुर के सायरा थाना (Saira Police Station Case)क्षेत्र के गुंदाली गांव में एक युवक ने पारिवारिक विवाद के चलते जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले युवक भगाराम गमेती (25) ने एक वीडियो बनाकर अपने बड़े भाई पर पत्नी के साथ गलत हरकत करने का आरोप लगाया। वीडियो में उसने कहा कि उसकी सारी उधारी भाई चुकाएगा और उसके बच्चों की जिम्मेदारी भी वही उठाएगा।
सुसाइड से पहले भाई पर गंभीर आरोप
Suicide से पहले बनाए गए वीडियो में भगाराम ने अपने बड़े भाई कालूराम पर उसकी पत्नी के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया। उसने कहा कि गांव की पंचायत ने कालूराम पर 50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया था, लेकिन बाद में पैसे देने से इनकार कर दिया। भगाराम ने कहा, "मेरे सेठ मुझसे 1.41 लाख रुपये मांग रहे हैं। अब वो पैसे मेरा भाई देगा। इसके साथ ही गांव की दुकान पर 5 हजार रुपये का उधार भी भाई ही चुकाएगा। मेरे बच्चों का ख्याल भी वही रखेगा।"
ग्रामीणों ने बेहोशी की हालत में पाया
गांव के लोगों ने भगाराम को खेत में बेहोशी की हालत में पाया और तुरंत उसे उदयपुर के एमबी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह घटना बुधवार को Saira Police Station के गुंदाली स्थित रमणा गांव की है। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया।
धारा 306 में मुकदमा दर्ज
सायरा थानाधिकारी प्रवीण सिंह ने बताया कि मृतक भगाराम के बड़े भाई कालूराम के खिलाफ धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मृतक द्वारा बनाए गए वीडियो की भी जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि भाइयों के बीच लेन-देन को लेकर विवाद था, और इसी विवाद ने घटना को अंजाम दिया।
सूरत से गांव लौटा था मृतक
भगाराम सूरत में कुक का काम करता था और वह घटना से एक दिन पहले ही गांव लौटा था। गांव वालों और परिजनों के अनुसार, दोनों भाइयों के बीच आर्थिक लेन-देन और पारिवारिक विवाद लंबे समय से चल रहा था, जो इस हादसे की वजह बना। पुलिस अब मामले की गहराई से जांच कर रही है।
वीडियो में कहा- भाई चुकाएगा सभी उधारी
अपने सुसाइड वीडियो में भगाराम ने साफ कहा कि उसकी सभी आर्थिक जिम्मेदारियां अब उसके भाई कालूराम पर हैं। उसने भाई को अपने परिवार और बच्चों की देखभाल करने का भी आदेश दिया। वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करने के बाद भगाराम ने जहर खा लिया। पुलिस ने कहा कि मामले की आगे की जांच जारी है और वीडियो सहित अन्य सबूतों की भी गहनता से समीक्षा की जा रही है।
यह भी पढ़ें : विशेष कैंप में 381 पाक विस्थापितों को मिलेगी भारत की नागरिकता,कैसे बदलेंगे उनके जीवन?
.