• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

क्या है उदयपुर की महिलाओं का गरबा में तलवारें उठाने का रहस्य? जानिए इस अनोखी परंपरा की कहानी!

Navratri celebrations Udaipur: नवरात्रि के पावन अवसर पर उदयपुर((Navratri celebrations Udaipur) के अजब सेवा संस्थान ने महिला सशक्तिकरण का बेहतरीन उदाहरण पेश किया। कार्यक्रम की शुरुआत शस्त्र पूजन से हुई, जिसके बाद 6 साल की बच्चियों से लेकर 50 साल...
featured-img

Navratri celebrations Udaipur: नवरात्रि के पावन अवसर पर उदयपुर((Navratri celebrations Udaipur) के अजब सेवा संस्थान ने महिला सशक्तिकरण का बेहतरीन उदाहरण पेश किया। कार्यक्रम की शुरुआत शस्त्र पूजन से हुई, जिसके बाद 6 साल की बच्चियों से लेकर 50 साल की महिलाओं ने तलवारों के साथ गरबा रास किया। इस अनोखे प्रदर्शन ने दर्शकों को हैरान कर दिया, जहां हर महिला ने अपनी ताकत और आत्मविश्वास का अद्भुत परिचय दिया

400 से ज्यादा महिलाओं ने सीखा आत्मरक्षा का कौशल

अजब सेवा संस्थान के महासचिव अमित पोरवाल ने बताया कि भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने और महिलाओं-बच्चियों में आत्मरक्षा की भावना विकसित करने के लिए पिछले 5 सालों से तलवार प्रशिक्षण का कार्यक्रम चल रहा है। इसमें 6 साल की बच्चियों से लेकर 80 साल तक की महिलाएं भी आत्मरक्षा के लिए तलवार चलाना सीखने आती हैं। अब तक 400 से ज्यादा महिलाएं इस प्रशिक्षण का लाभ उठा चुकी हैं, और अभी भी नई महिलाएं इस अद्भुत कला को सीखने के लिए आ रही हैं।

राजस्थान के बाहर भी उठ रही है प्रशिक्षण की मांग

महिलाओं और बच्चियों को तलवार चलाने का प्रशिक्षण देने वाली एडवोकेट सोनम पुरोहित ने बताया कि नवरात्रि के दौरान हर साल गरबा रास का आयोजन होता आया है, लेकिन इस बार महिला शक्ति को तलवार के साथ गरबा रास करने का अनोखा विचार आया। प्रशिक्षण के दौरान बनाए गए वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए गए, जिससे न केवल उदयपुर बल्कि राजस्थान के विभिन्न हिस्सों से फोन आने लगे। अब तो अन्य राज्यों से भी लोग संपर्क कर रहे हैं, ताकि उन्हें भी तलवार चलाने का प्रशिक्षण मिल सके।

तलवार चलाने का गर्व: महिलाओं का आत्मविश्वास बढ़ा

संस्थान में तलवार चलाना सीखने आई कविता साहू ने बताया कि उनका हमेशा से तलवार चलाने का सपना था। जब उन्होंने पहली बार तलवार उठाई, तो उन्हें गर्व का अनुभव हुआ। उन्होंने कहा, “मैंने सोचा था कि यह कठिन होगा, लेकिन कुछ ही दिनों में मैंने इसे सीख लिया। अब जब भी कोई कार्यक्रम होता है, मैं तलवार रास करती हूं, ताकि अन्य महिलाएं भी प्रेरित हों और आत्मरक्षा के लिए आगे आएं।” उन्होंने यह भी कहा कि हर महिला के पास एक तलवार जरूर होनी चाहिए, जिससे वे अपने आत्मरक्षा कौशल को और मजबूत कर सकें।

यह भी पढ़ें:Explained: राजस्थान में बढ़ा कांगो फीवर का खतरा... जानें इस बीमारी के कारण, लक्षण और इलाज

यह भी पढ़ें:Ratan Tata: लॉस एंजिल्स में मिला पहला प्यार...फिर आजीवन कुंवारे क्यों रहे रतन टाटा ?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो