• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

SDM प्रियंका बिश्नोई की मौत मामले में बिश्नोई समाज का धरना खत्म...मिला कार्रवाई का भरोसा, फलोदी में होगा अंतिम संस्कार

SDM Priyanka Bishnoi Death News: जोधपुर में सहायक कलेक्टर (SDM) प्रियंका बिश्नोई के निधन के बाद, विश्नोई समाज ने FIR दर्ज न होने के कारण जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। देर रात तक समाज के लोग धरने पर बैठे रहे और...
featured-img

SDM Priyanka Bishnoi Death News: जोधपुर में सहायक कलेक्टर (SDM) प्रियंका बिश्नोई के निधन के बाद, विश्नोई समाज ने FIR दर्ज न होने के कारण जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। देर रात तक समाज के लोग धरने पर बैठे रहे और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की। धरना तब खत्म हुआ जब कई दौर की वार्ताओं के बाद समाज के प्रतिनिधियों और पुलिस प्रशासन के बीच सहमति बनी।

वार्ता में पुलिस और समाज के बड़े नेता मौजूद

वार्ता के दौरान अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के अध्यक्ष देवेंद्र बूढ़िया, रामनिवास बुधनगर, परसाराम विश्नोई, और विक्रम विश्नोई जैसे प्रमुख नेता मौजूद थे। पुलिस की ओर से डीसीपी राजश्री राज वर्मा ने समाज के प्रतिनिधियों से बातचीत की और भरोसा दिलाया कि मामले की गहन जांच की जाएगी।

बाद में DCP ऋषि राज वर्मा भी विश्नोई समाज की जाजम पर पहुंचे और समाज के लोगों को विश्वास दिलाया कि मामले की जांच रिपोर्ट आने के बाद यदि कोई दोषी पाया जाता है, तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

धरने से उठा विश्नोई समाज, शव फलोदी के लिए रवाना

डीसीपी के आश्वासन के बाद विश्नोई समाज के लोग धरने से उठ गए और प्रियंका बिश्नोई का शव फलोदी के लिए रवाना किया गया, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। प्रियंका बिश्नोई की असामयिक मृत्यु से न केवल उनके परिवार और विश्नोई समाज में बल्कि पूरे जोधपुर में शोक की लहर छा गई है।

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो