• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Barmer: 25 साल का जवान...ड्यूटी पर मच्छर के काटने से बीमार हुआ, फिर हो गई मौत! क्या है कहानी?

Dengue Fever: बाड़मेर जिले के 25 वर्षीय जवान दाऊ प्रजापत का हाल ही में डेंगू (dengue fever) के कारण पंचकुला आर्मी हॉस्पिटल में निधन हो गया, जिससे उनके परिवार और पूरे समुदाय में शोक की लहर फैल गई है। जवान...
featured-img

Dengue Fever: बाड़मेर जिले के 25 वर्षीय जवान दाऊ प्रजापत का हाल ही में डेंगू (dengue fever) के कारण पंचकुला आर्मी हॉस्पिटल में निधन हो गया, जिससे उनके परिवार और पूरे समुदाय में शोक की लहर फैल गई है। जवान की पार्थिव देह बाड़मेर पहुंचने पर, उनके परिजनों ने शहीद का दर्जा देने की मांग को लेकर सड़क पर प्रदर्शन किया। हालांकि, सेना ने अभी तक उन्हें शहीद का दर्जा नहीं दिया है, लेकिन अंतिम संस्कार को राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा ।

परिवार ने शहीद का दर्जा देने की मांग की

जवान की पार्थिव देह शनिवार को बाड़मेर पहुंची, जहां उनके परिवार और स्थानीय लोगों ने शहीद का दर्जा देने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। बाड़मेर सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल और अन्य जनप्रतिनिधियों की समझाइश के बाद ही परिवार अंतिम संस्कार के लिए सहमत हुआ।

चंडीगढ़ में पोस्टेड थे दाऊ प्रजापत

दाऊ प्रजापत मीठी नाड़ी (बाड़मेर) के निवासी थे और चंडीगढ़ में तैनात थे। उन्हें उधमपुर (जम्मू-कश्मीर) में ट्रेनिंग के दौरान तबीयत बिगड़ने पर 24 सितंबर को डेंगू के लक्षणों के साथ हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। करीब 15 दिन बाद, 10 अक्टूबर की रात को उनका निधन हो गया।

अंतिम यात्रा में हुआ जोरदार विरोध

दाऊ प्रजापत की पार्थिव देह को चंडीगढ़ से सड़कों के माध्यम से बाड़मेर लाया गया। एंबुलेंस से पार्थिव देह को बाड़मेर शहर के सिणधरी सर्किल पर शहीद स्मारक स्थल पर लाया गया। इसी दौरान, परिजनों ने शहीद का दर्जा देने की मांग को लेकर सैन्य वाहन के आगे सड़कों पर बैठकर प्रदर्शन किया।

सांसद- विधायक की समझाइश के बाद स्थिति सामान्य

प्रदर्शन की सूचना पर बाड़मेर सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल और विधायक आदूराम मेघवाल मौके पर पहुंचे। आधे घंटे की समझाइश के बाद परिजन मान गए, और सैन्य वाहन को 8:45 बजे उनके पैतृक गांव धनाऊ कस्बे के पास मीठी बेरी के लिए रवाना किया गया। दाऊ प्रजापत की शादी इसी वर्ष हुई थी और उन्होंने पिछले महीने क्रॉस कंट्री रेस में गोल्ड मेडल भी जीता था। उनके निधन से परिवार और समुदाय में शोक की लहर है।

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो