NEET परीक्षा घोटाले में राजस्थान में बड़ा एक्शन, CBI ने झालावाड़ मेडिकल कॉलेज के 2 स्टूडेंट्स को किया गिरफ्तार
NEET Exam Scam: नीट परीक्षा फर्जीवाड़ा मामले के तार देश के कई राज्यों से जुड़ने के बाद अब राजस्थान की ओर घूम गए हैं जहां पेपर लीक की जांच कर रही एजेंसियां लगातार देशभर में दबिश दे रही है. इसी कड़ी में दिल्ली व मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम द्वारा झालावाड़ मेडिकल कॉलेज के 10 छात्रों को हिरासत में लेने की सूचना है जहां इन सभी पर डमी कैंडिडेट बनकर परीक्षा देने का आरोप है. वहीं अब जानकारी के मुताबिक 8 छात्रों को पूछताछ के बाद जमानत पर छोड़ दिया गया है और 2 छात्र अभी भी जांच एजेंसियों की कस्टडी में है.
इन छात्रों पर 15-15 लाख रुपये लेकर डमी कैंडिडेट बनकर परीक्षा देने का आरोप है. वहीं इन छात्रों में से कुछ छात्राएं भी शामिल हैं. बताया जा रहा है कि 15 जून के आसपास झालावाड़ में मुंबई और दिल्ली की टीम ने गोपनीय तरीके से कार्रवाई की थी. अब झालावाड़ मेडिकल कॉलेज के डीन सुभाष जैन ने इस कार्रवाई की पुष्टि की है.
मालूम हो कि शुक्रवार को संसद सत्र के पांचवे दिन की कार्यवाही में भी नीट को लेकर जोरदार हंगामा हुआ जहां लोकसभा और राज्यसभा में नीट के मुद्दे पर विपक्षी सांसदों ने हंगामा किया और चर्चा की मांग की. लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सदन की कार्यवाही शुरू होते ही नीट का मुद्दा उठाया और सरकार से चर्चा की मांग की.
गोपनीय तरीके से हुआ राजस्थान में एक्शन!
दरअसल नीट परीक्षा में फर्जीवाड़े के तार कई राज्यों में जुड़ रहे हैं जहां जांच की सुई राजस्थान के झालावाड़ में घूमने के बाद करीब 2 हफ्ते पहले दिल्ली और मुंबई की टीम के द्वारा गोपनीय तरीके से राजस्थान में एक्शन लिया गया. जांच एजेंसियों ने झालावाड़ मेडिकल कॉलेज के 10 छात्रों को डमी कैंडिडेट बनकर परीक्षा देने के आरोप में डिटेन किया जहां 8 को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया औऱ 2 छात्रों को जांच एजेंसियों ने कस्टडी में लिया है. झालावाड़ मेडिकल कॉलेज डीन सुभाष जैन ने अब इस कार्रवाई की पुष्टि की है.
जैन के मुताबिक दिल्ली की जांच टीम ने 8 छात्रों के बारे में जानकारी मांगी थी जो सभी झालावाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी के थे जिसके बाद इन्हें पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया गया था और इन 8 छात्रों को पूछताछ के बाद वापस छोड़ दिया गया है जबकि 2 छात्रों से मुंबई की टीम ने पहले बातचीत की फिर उन्हें गिरफ्तार कर लिया और दोनों छात्र अभी तक मुंबई पुलिस (जांच टीम) की कस्टडी में है.