• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

'नीट में हुई धांधली की CBI जांच हो...' प्रहलाद गुंजल बोले - छात्रों के भविष्य के साथ नहीं होने देंगे खिलवाड़ 

NEET UG-2024: देश में मेडिकल छात्रों के होने वाली प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी 2024 की परीक्षा इस बार नतीजों के बाद विवादों में घिर गई है। नीट के रिजल्ट में धांधली को लेकर छात्र देश भर में आंदोलन कर रहे हैं...
featured-img

NEET UG-2024: देश में मेडिकल छात्रों के होने वाली प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी 2024 की परीक्षा इस बार नतीजों के बाद विवादों में घिर गई है। नीट के रिजल्ट में धांधली को लेकर छात्र देश भर में आंदोलन कर रहे हैं और अब इस प्रवेश परीक्षा का मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है। बीते मंगलवार को हुई सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने नीट परीक्षा करवाने वाली संस्था राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) को नोटिस जारी कर जवाब तलब करने को कहा है।

इसी कड़ी में विपक्ष के नेता और छात्रों के समूह केंद्र सरकार पर लगातार हमलावर हैं जहां राजस्थान से कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल ने भी सरकार पर तीखा हमला बोला है। पूर्व एमएलए ने एक वीडियो बयान जारी कर कहा कि नीट यूजी परीक्षा में धांधली विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है जहां लाखों विद्यार्थी दिन-रात मेहनत करके परीक्षा देते हैं, उनके माता-पिता की आंखों में भी अपने बच्चों के भविष्य को लेकर एक सपना होता है लेकिन परीक्षा करवाने वाली एजेंसी और सरकारों को उससे कोई सरकार नहीं है।

लाखों छात्रों का टूटा है विश्वास

गुंजल ने कहा कि केंद्र सरकार की एजेंसी एनटीए द्वारा आयोजित की गई नीट परीक्षा में जो धांधलियां सामने आ रही है उससे डॉक्टर बनने का सपना संजोने वाले लाखों छात्रों का विश्वास टूटा है। उन्होंने कहा कि एक ही सेंटर से एक साथ कई छात्रों के 720 में से 720 अंक आना किसी बड़ी गड़बड़ी का संकेत दे रहा है।

वहीं दूसरी ओर एनटीए द्वारा जो ग्रेस अंक के रूप में 4 अंक दिए हैं उससे छात्रों के सेकेंड पोजीशन में 716 अंक होने चाहिए जबकि कई छात्रों के 719, 718 अंक आए हैं जो संभव ही नहीं है। उन्होंने कहा कि परीक्षा में बैठे 23 लाख से अधिक विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ है।

गुंजल ने की CBI जांच की मांग

गुंजल ने आगे कहा कि कोटा में लाखो बच्चे डॉक्टर बनने का सपना लिये पढ़ने आते हैं ऐसे में हम उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे। उन्होंने केंद्र सरकार से नीट परीक्षा में हुई धांधली की एसआईटी, सीबीआई से समयबद्ध जांच करवाने व नीट परीक्षा रद्द कर नए सिरे से परीक्षा करवाने की मांग की है। गुंजल ने कहा कि हम सभी संघर्ष में छात्रों और उनके परिवार जनों के साथ खड़े हैं।

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो