राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Neet Topper 2024: ईशा कोठारी ने NEET में किया ऑल इंडिया टॉप, इस तरह रहा टाइम टेबल

Neet Topper 2024: आज नीट 2024 का रिजल्ट जारी हो गया जिसमें उदयपुर की ईशा कोठारी ने 100% फीसदी नम्बर लाकर ऑल इंडिया रैंक 01 हासिल की है। प्लाईवुड का बिजनेस करने वाले सुधीर कोठारी की 17 वर्षीय बेटी की...
09:09 PM Jun 04, 2024 IST | Pushpendra Trivedi
featuredImage featuredImage

Neet Topper 2024: आज नीट 2024 का रिजल्ट जारी हो गया जिसमें उदयपुर की ईशा कोठारी ने 100% फीसदी नम्बर लाकर ऑल इंडिया रैंक 01 हासिल की है। प्लाईवुड का बिजनेस करने वाले सुधीर कोठारी की 17 वर्षीय बेटी की इस उपलब्धि से पूरे देश में परिवार और प्रदेश का नाम रोशन किया। ईशा ने MDS स्कूल और रेडिएंट कोचिंग सेंटर से पढ़ाई कर अपने लक्ष्य को हासिल किया। ईशा ने 720 में से 720 नबंर लाकर पूरे देश में पहले नंबर आकर यह उपलब्धि पाई।

ऐसा रहा ईशा का स्टडी रुटीन

ईशा ने बताया कि उन्होंने रोजाना 7 घंट तक पढ़ाई कर अपने टारगेट को पाया है। ईशा जब तक किसी भी टॉपिक (Neet Topper 2024) का कॉन्सेप्ट क्लियर नहीं कर लेती थीं, तब तक वे उसे छोड़ती नहीं थीं। ऑल इंडिया की टॉप रैंक पाने के बाद ईशा ने बताया कि उनका सपना एम्स दिल्ली से डॉक्टर बनना के है। दोपहर में जब रिजल्ट आया तो ईशा सो रही थीं। उनके पेरेंट्स ने उन्हें रिजल्ट देखा तो परिवार में खुशी का ठिकाना नहीं रहा। ईशा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पेरेंट्स के साथ ही टीचर्स को दिया है।

पढ़ाई में रहती थी फोकस्ड

ईशा की मां हंसा कोठारी ने बताया कि ईशा ने स्मार्ट फोन और सोशल मीडिया से पूरी तरह दूर रहकर पढ़ाई (Neet Topper 2024) की। ईशा का फ्रेंड्स सर्कल भी काफी सीमित रहता है। वह सिर्फ और सिर्फ पढ़ने पर फोकस्ड थी। उनका मानना है कि बिना भविष्य की परवाह किए नियमित रूप से पढ़ना जरूरी है। पढ़ाई को लेकर तनाव की बजाय अपने लक्ष्य पर केंद्रित रहना चाहिए। बता दें कि एनटीए यानी राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा NEET का आयोजन किया जाता है। इसके जरिए ही देशभर में MBBS और BDS में एडमिशन होता है।

यह भी पढ़ें: बांसवाड़ा लोकसभा सीट पर राजकुमार बने ‘किंग’, भाजपा प्रत्याशी महेंद्रजीतसिंह मालवीया को दी मात

Tags :
BreakingIsha kothariLatest NewsNeet Result 2024Neet Topper 2024rajasthan Breaking Newsईशा कोठारी