राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Kota News: कोटा में पसंद की लड़की से शादी की डिमांड का मैसेज पिता को भेजकर नीट स्टूडेंट लापता

Kota News: कोटा। राजस्थान के कोटा मेें पश्चिम बंगाल निवासी नीट स्टूडेंट पिता से शादी की डिमांड करके लापता हो गया है। कोटा के विज्ञाननगर थाने में 31 मई को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई है। उसने पिता को मोबाइल फोन...
06:18 PM Jun 11, 2024 IST | Prashant Dixit

Kota News: कोटा। राजस्थान के कोटा मेें पश्चिम बंगाल निवासी नीट स्टूडेंट पिता से शादी की डिमांड करके लापता हो गया है। कोटा के विज्ञाननगर थाने में 31 मई को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई है। उसने पिता को मोबाइल फोन से आखिरी मैसेज भेजा। कि "मैं कोटा के आसपास हूं, मेरी उस लड़की से शादी करवा दो, लड़की नहीं मिलेगी, तब तक मैं नहीं मिलूंगा।

नीट छात्र कोटा से लापता

पश्चिम बंगाल निवासी लापता स्टूडेंट का नाम नूर हुसैन है। उसकी महज उम्र 20 साल है। पिता जहीर आलम ने कहा वह रामगंज इस्लामपूर बेस्ट बंगाल के रहने वाले है। बेटा को 2 मई 2024 को नीट की परीक्षा की तैयारी के लिए कोटा फिजिक्स वाला कोचिंग में पढ़ने छोड़कर (Kota News) आया था। वह श्रीरोज होस्टल में रहने लगा था। वहां से 31 मई दोपहर 3 बजे कोचिंग का नाम लेकर निकला था। जिसके बाद पिता को लड़के ने मोबाईल (Kota News) से मैसेज किया था।

परिजन परेशान होकर पहुंचे

जिसमें उसने कहा कि वह कोटा के आसपास हैं, मेरी उस लड़की से शादी करवा दो, वह लड़की नहीं मिलेगी तब तक में मैं नहीं मिलूंगा। पिता जाहिर आलम ने कहा बेटा पढ़ने कोटा गया था। लेकिन लड़की से शादी करने का मैसेज भेजकर गायब हो गया है। वह लड़की हमारे घर से 3 किमी दूर घर की है। बेटे का मैसेज आने पर लड़की का पता किया, तो लड़की घर पर ही थी। बंगाल पुलिस को भी बेटे के लापता होने की रिपोर्ट दी है। उनके दो बेटे एक बेटी है। वह खुद हार्डवेयर की दुकान चलाते हैं।

शादी की डिमांड करके गायब

बंगाल की पुलिस बेटे के लापता होने की राजस्थान पुलिस की एफआईआर की कॉपी मांग रही है। जो कोटा पुलिस से नहीं मिल रही हैं। पिता से पसंद की लड़की से शादी की डिमांड करके नीट स्टूडेंट नूर हुसैन करीब 11दिन से लापता है। पिता जहीर आलम ने कहा उससे बात नहीं हो पा रही है। उसका फोन बंद आ रहा है। उसके पास सिर्फ एक हजार रुपए हैं। राजस्थान कोटा और बंगाल पुलिस से बेटे की तलाश की उम्मीद कर रहे हैं। स्टूडेंट कोटा में विज्ञाननगर थाना क्षेत्र में स्थित श्रीरोज हॉस्टल में रह रहा था। उसका फिलहाल समान कमरे में है, वह लापता है।

यह भी पढ़े: वन और पर्यावरण सुधार की चाबी अलवर के पास, भूपेन्द्र केन्द्र और संजय प्रदेश...

ये भी पढ़ें: बैसाखी की सरकार, पलटू चाचा साथ, मोदी मंत्रिमंडल के शपथग्रहण पर क्या बोलीं...

Tags :
KotaKota missing studentKota NEET StudentKota NewsMissing StudentNEET StudentNEET Student Missingकोटाकोटा नीट छात्रकोटा लापता छात्रकोटा समाचारनीट छात्रनीट छात्र लापतालापता छात्र
Next Article